एसएसटी टीम ने जब्त किए साढ़े चार लाख नकद

बीजापुर से भिलाई जा रहा था कार सवार

एसएसटी टीम ने जब्त किए साढ़े चार लाख नकद

धमतरी। बीजापुर से भिलाई जा रहे वाहन को धमतरी जिले के आमदी के पास रोककर साढ़े चार लाख रुपये नगद जब्त किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के कारण जिले में वाहनों की सघन जांच पड़ताल चल रही है। पुलिस थाना अर्जुनी क्षेत्र में धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी एवं बालोद जिले के ग्राम देवकोट में सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसटी टीम वाहनों की जांच में लगी थी। 29 मार्च को जांच के दौरान बीजापुर से भिलाई रोड़ में जा रही कार से चार लाख 50 हजार रूपये नगद (500 रुपये के 900 नोट) बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि कार में मनीष सिंह गौर सवार थे। किराए के कार से ड्राइवर के साथ बीजापुर से भिलाई जा रहे थे। कार में मिले नकद रकम के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर वे प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इसलिए साढ़े चार लाख रुपये को जब्त कर जांच में लिया गया है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में धमतरी शहर सहित जिले के सीमावर्ती थानों के अंतर्राज्यीय सीमाओं के चेक पोस्ट एवं एसएसटी, एफएसटी टीम को सख्ती से वाहन और संदिग्धों की जांच करने के निर्देश दिए गए है। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से धमतरी जिले से होकर गुजरने वाले वाहनों की प्रतिदिन सघन जांच पड़ताल की जा रही है। धमतरी जिले की सीमा ओडिशा राज्य से भी लगती है, इसलिए पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है।


Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली