ओलों ने मचाई तबाही, सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल चौपट

ओलों ने मचाई तबाही, सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल चौपट

मुरैना। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शुक्रवार की शाम अचानक जिले भर में धूल भरी आंधी सहित अनेक ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई और साथ ही 20 मिनट तक ओले भी गिरे। ओलों की वजह से खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। कई गांवों में तो गेहूं की पूरी फसल ही चौपट हो गई। ओलों की बारिश से अन्नदाता के वर्षभर की मेहनत पर पानी फिर गया। शुक्रवार की शाम 4 बजे अचानक तेज आंधी चलने लगे। आंधी के साथ ही मुरैना शहर से सटे कई गांवों में ओले गिरे। कहीं मटर तो कहीं उससे बड़े आकार में गिरे ओलों ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। शहर से सटे लालौर, इमिलिया, बड़ोखर आदि गांवों में लोगों से भारी तबाही हुई है। पलभर में ही किसानों की खून पसीने की मेहनत पर पानी फिर गया। देखते ही देखते गेहूं की फसल ओलों की वजह से खेतों में पसर गई। इसके अलावा शहर से ही सटे करुआ, जींगनी, खडिय़ाहार, दतहरा आदि गांवों में भी ओले रूपी आफत की बरसात हुई है। उधर ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही जिलाधीश ने सर्वे के निर्देश दिए हैं। जिलाधीश अंकित अस्थाना ने राजस्व अधिकारियों की टीम गठित कर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुरैना जिले में सरसों की फसल लगभग कट चुकी है और गेहूं की फसल भी 30 प्रतिशत काटी जा चुकी है । सर्वे में जो भी निकल कर आएगा उस पर आगे निर्णय लिया जाएगा।


Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली