दवा लेने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

दवा लेने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

अमेठी । कमरौली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह घर से दवा लेने निकले बाइक सवार पिता-पुत्र को लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कमरौली थानाध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब पुलिस को लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र कमरौली के रोड नंबर 2 पर खून से लथपथ दो लोगों के पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों की पहचान जिले के ही शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरे बाबू अकबरपुर फरसी निवासी रामबरन यादव (58) पुत्र श्रीराम और रंजीत यादव (32) पुत्र रामबरन रूप में हुई है। दोनों मृतक पिता-पुत्र हैं। पूछताछ में पता चला है कि दोनों सुबह तड़के घर से दवा लेने के लिए एक निजी अस्पताल में जा रहे थे। कमरौली थाना क्षेत्र रोड नंबर 2 पर जैसे ही दोनों बाइक से रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और मौत हो गई। फिलहाल परिजनों को सूचना देते हुए शवों को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

Tags: Amethi

About The Author

Latest News

गांधी प्रतिमा पर नगर आयुक्त एवं सीडीओ ने दिलाई मतदान की शपथ गांधी प्रतिमा पर नगर आयुक्त एवं सीडीओ ने दिलाई मतदान की शपथ
लखनऊ। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन-2024 में समाज का प्रत्येक वर्ग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहा है। स्वीप कार्यक्रम...
आप मुझे दे ताकत, मैं 100 गुना सूद समेत करुंगी वापस : सांसद मेनका
हत्या के मामले में 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
कमल का फूल विकास व सुशासन लाने की गारंटी : सांसद मेनका
अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
व्यापारी मसीह की जयंती पर व्यापारियों की श्रद्धांजलि