आज धूमधाम से निकली राम मनौती शोभा यात्रा 

आज धूमधाम से निकली राम मनौती शोभा यात्रा 

लखनऊ। श्री राम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर राम मनौती शोभा यात्रा कोनेस्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर चौक चौराहा, कमला नेहरू मार्ग, चौक सर्राफा, होते हुए श्री सिद्धेश्वरी देवी मंदिर पहुची यहाँ आरती और प्रसाद वितरण हुआ। राम मनौती शोभा यात्रा में रथ पर बाल स्वरूप मे प्रभु राम, लक्ष्मण सीता जी और एवं हनुमान जी विराजमान थे। हाथी, घोड़े ,ऊंट विभिन्न तरह की झांकियां ढोल आतिशबाजी नगाड़ा भी शोभा यात्रा की गरिमा बड़ा रहे थे।

अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने से लोग बहुत ही हर्षोल्लाह से नाच रहे थे पूरा चौक क्षेत्र राम मय हो गया। यात्रा के रास्ते में बान वाली गली, खून खून जी कोठी और चौक चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। चौक युवा मंडल द्वारा फ्रूटी, चिप्स ,आइसक्रीम, ठंडा पानी, बूंदी का वितरण किया गया। सर्राफा व्यापारियों द्वारा भी यात्रा का  स्वागत किया गया  संयोजक मंडल में विनोद माहेश्वरी ने यात्रा में आए सभी राम भक्तों का स्वागत किया।

यात्रा में डॉ दिनेश शर्मा( सांसद ), ( विधायक )डॉ नीरज बोरा,  महापौर सुषमा खड़कवाल,  अनुराग मिश्रा (पार्षद )अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री अतुल गुप्ता सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद महेश्वरी, राजकुमार वर्मा ,राहुल गुप्ता  रिद्धि गौड़  ,सोनू अग्रवाल, पंकज अग्रवाल ,लोकेश अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल, राजीव कपूर ,बाबा ,ओम दीक्षित ,गोविंद  शर्मा ,राधे मोहन अग्रवाल ,हर प्रसाद अग्रवाल, मुकुट बिहारी अग्रवाल ,अनिल गुप्ता अभिषेक खरे  शालू टण्डन  विक्रम जेटली  नन्हे  दीपू खत्री सिद्धू जैन कैलाश चंद जैन आशु आशु महेंद्र नीतीश जैन संजय रस्तोगी भोलू दिनेश चंद्र अग्रवाल अंकित मेहरोत्रा युवा मंडल की तरफ से शुभम गुप्ता अनुज अग्रवाल मृदुल अग्रवाल प्रफुल्ल गुप्ता श्याम अग्रवाल गोपाल गुप्ता सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित थे।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जिले का दौरा, चुनाव तैयारियों की परखी व्यवस्थाएं मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जिले का दौरा, चुनाव तैयारियों की परखी व्यवस्थाएं
जालौन। जालौन में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को मंडल आयुक्त व डीआईजी ने जिले का...
प्रवक्ता सुरेश बहादुर सिंह शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के स्तंभ थे। इनका 36वर्ष का सेवाकाल अध्यापकों के लिए अनुकरणीय है–डॉ विनोद कुमार सिंह
सपा ने विश्वकर्मा वशर्मा समाज की पहचान बढ़ाई है। रामाआसरे विश्वकर्मा
यह राष्ट्र वसनातन की रक्षा का चुनाव है । रामबाबू पाठक 
दुकानदार अनिल अरोड़ा को बंधक बनाकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा, गन की नोक पर चैक पे कराए साइन
दुष्यंत गौतम की कार में टक्कर मारने वाला वाहन गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर का
ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी