मतदान केंद्रों में लगी लंबी-लंबी कतारें, मतदाताओं में उत्साह

मतदान केंद्रों में लगी लंबी-लंबी कतारें, मतदाताओं में उत्साह

धमतरी।लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी विधानसभा क्षेत्र व कुरुद विधानसभा क्षेत्र तथा कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। मतदाताओं में उत्साह का आलम यह था कि वह मतदान केंद्र के खुलने के पहले ही मतदान केंद्रों तक पहुंच गए थे। मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। अभी भी उत्साह से मतदाता वोट कर रहे हैं। मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है, जहां स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता बूथ केंद्र तक मतदाताओं को ले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच तक मतदान होना है।

धमतरी शहर के अलग-अलग क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंचकर मतदान करने में लगे हुए हैं। कई स्थानों पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न सेल्फी जोन की बनाए गए हैं जहां युवा मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना रहा है। मतदान के बाद भी सेल्फी जोन में जाकर अपना फोटो ले रहे हैं। इसी तरह अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित है। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतदान केंद्रों के अंदर व बाहर पुलिस बल तैनात हैं।

बुजुर्ग और युवा साथ-साथ
महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के ज्यादातर बूथों में स्वयंसेवी छात्राओं को तैनात किया गया है। जहां वे बुजुर्ग महिला-पुरुषों को व्हीलर चेयर की मदद से, कंधे का सहारा देकर मतदान केंद्र से 100 मीटर की प्रतिबंधित दूरी, जहां किसी भी वाहन का प्रवेश निषिद्ध होता है। वहां तक पहुंचा रहे हैं। इस व्यवस्था से लोकतंत्र की खूबसूरती नजर आ रही है। जब युवा पीढ़ी, बुजुर्गों को ससम्मान मतदान करने में मदद कर रहे हैं।


Tags:

About The Author

Latest News

जंगलों की आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरी सेना जंगलों की आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरी सेना
देहरादून: जंगलों का लगी आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटे पौड़ी जिला मुख्यालय...
अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश हाईकोर्ट से रद्द
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नामांकन के अंतिम दिन 13 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल।
प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, परमीशन सेल, वेयर हाउस एवं एकल खिड़की का किया गया निरीक्षण।
ब्यय प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता आदि का लिया गया जायजा।