तेज रफ्तार मोटर साइकिल ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, तीन युवकों की मौत

तेज रफ्तार मोटर साइकिल ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, तीन युवकों की मौत

जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत आरापुर तालाब के पास बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटर साइकिल ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा टकराई। हादसे में मोटर साइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा निवासी मोहम्मद इस्लाम पिता स्व. मोहम्मद रसीद (40), मोहम्मद आरिफ पिता स्व. मोहम्मद सकुर (40) निवासी दंतेवाड़ा, मोहम्मद रफीक पिता स्व. मोहम्मद मुनीर (40) निवासी दंतेवाड़ा गुरुवार को जगदलपुर के नया बस स्टैंड के पास एक परिचित के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये हुए थे, जहां से रात 11 बजे वापस दंतेवाड़ा जाने के दौरान तोकापाल से आगे आरापुर तालाब के पास गुरूवार रात्रि करीब 12 बजे युवकों की मोटर साइकिल ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा टकराई। बाईक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुचकर डायल 112 एंबूलेंस के कर्मचारियो की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवाया गया, जिसका आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

जंगलों की आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरी सेना जंगलों की आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरी सेना
देहरादून: जंगलों का लगी आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटे पौड़ी जिला मुख्यालय...
अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश हाईकोर्ट से रद्द
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नामांकन के अंतिम दिन 13 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल।
प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, परमीशन सेल, वेयर हाउस एवं एकल खिड़की का किया गया निरीक्षण।
ब्यय प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता आदि का लिया गया जायजा।