बसों को रवाना करते बीईओ।

छात्र-छात्राओं को कराया भ्रमण

बसों को रवाना करते बीईओ।

बीईओ ने बांटी सामग्री

चित्रकूट। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में पहले 100 स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर जिले के भीतर अथवा पड़ोसी जिले के सांस्कृतिक एवं औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कराने के निर्देश पर रामनगर ब्लाक में 9 मार्च को खंड शिक्षाधिकारी एनपी सिंह के निर्देश पर 28 मार्च को चित्रकूट व सतना जिले के विभिन्न सांस्कृतिक व औद्योगिक स्थानों के भ्रमण को रवाना हुआ। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने एक्सपोजर विजिट में दोनों बसों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गणेश बाग, देवांगना एयरपोर्ट, ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पुस्तकालय, साइंस फैकेल्टी व अन्य तकनीकी फैकेल्टी, रामायण दर्शन, दिव्यांग विश्वविद्यालय आदि का भ्रमण कराया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सभी संस्थाओं एवं स्थानों के भ्रमण में विशेष रूप प्रदर्शित मुख्य बातों को नोट किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को निर्देश दिये कि विद्यालय पहुंचने पर पूरे भ्रमण दो पेज में लिखकर प्रधानाध्यापक के पास जमा करें। सभी प्रतिभागी बच्चों को आरआरए लोगो अंकित टीशर्ट व कैप बांटी। उन्हें राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर खाद्य सामग्री, पानी की बोतल, भोजन, स्टेशनरी आदि दी गई। एक्सपोजर विजिट में खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह समेत शिवभूषण त्रिपाठी, श्याम सुंदर सिंह, मुन्नीलाल, श्रीमती शांति देवी, राकेश पांडेय आदि शिक्षक-शिक्षिकायें शामिल रहे।

About The Author

Related Posts

Latest News