विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को आसानी से जमीन पर उतारने का अभ्यास सफल

विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को आसानी से जमीन पर उतारने का अभ्यास सफल

बीकानेर। भारतीय सेना अब युद्ध काल में भारी मशीनरी को हेलिकॉप्टर के जरिये कहीं भी उतार सकती है। भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म (बीएमपी) को आसानी से जमीन पर उतारने में सफलता प्राप्त कर ली है। रेंज में इंडियन एयरफोर्स के सहयोग से सेना ने इस अभ्यास को पूर्ण किया। सेना के सूत्रों ने बताया कि एयरफोर्स के सी-17 विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को जमीन पर उतारा गया। इसे आमतौर पर एयरड्रॉप कहा जाता है। एयर ड्रॉप सीधे जमीने पर फेंकने के बजाय बड़ी सावधानी के साथ उतारा जाता है और सहजता से युद्ध के मैदान में उपयोग ले सकते हैं। इस जटिल हवाई अभ्यास के दौरान इस भारी भरकम प्लेटफॉर्म को तीन अलग-अलग पैराशूट की तरह वी प्लेटफॉर्म से नीचे उतारा गया। करीब बत्तीस फीट टाइप वी प्लेटफार्म के साथ इस मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को पहले ही जोड़ दिया गया। फिर काफी ऊंचाई से पहले पैराशूट की तरह बने वी प्लेटफॉर्म को नीचे उतारा गया। कुछ ही क्षण में मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म भी विमान से नीचे उतर गया। एयर ड्रॉप को स्वदेशी रूप से विकसित 32 फीट टाइप वी प्लेटफॉर्म से किया हुआ, जो पूरी तरह भारत में ही तैयार किया गया है। ये रक्षा में देश की आत्मनिर्भरता को भी उजागर करता है। इस अभ्यास में इंडियन एयरफोर्स की खास भूमिका रही।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

प्रतापगढ़ की साधना यादव को बनाया प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी प्रतापगढ़ की साधना यादव को बनाया प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के यदुवंश समाज को मजबूत करने के इरादे से बनाये गये यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट में प्रतापगढ़ की...
छात्रों को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया गया
उप्र के 75 सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेगी ऑनलाइन जांच रिपोर्ट
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का आरोप
मुसलमानों को अल्लाह से नहीं, सैफई परिवार से लगता है डर : चौधरी बसीर
चलने-फिरने में अक्षम युवती ने की रामलला का दर्शन
एम्स गोरखपुर में फेको सर्जरी प्रीमियम आईओएल के साथ उपलब्ध