महागठबंधन में राजद के उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने नवादा से किया नामांकन

 महागठबंधन में राजद के उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने नवादा से किया नामांकन

पटना, । लोकसभा चुनाव के लिए नवादा संसदीय सीट से महागठबंधन में राजद के उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने गुरुवार को समाहरणालय पहुंचकर नामांकन किया।

नामांकन के दौरान श्रवण कुशवाहा के साथ मौजूद रहे राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नवादा से श्रवण कुशवाहा की जीत के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में एक ओर आम लोगों से जुड़े मुद्दे हैं। महंगाई, बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि इस बार मुद्दा बनाम मोदी की लड़ाई में मोदी की हार होगी।

बाहरी उम्मीदवारों के खिलाफ आम लोगों में रोष होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में लगातार बाहरी उम्मीदवार यहां से जीतते रहे और क्षेत्र के मुद्दे गौण रहे। इस बार के चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की मांग पूरी हुई है। राजद से श्रवण कुशवाहा आम लोगों की मांग पर स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं।

उल्लेखनीय है कि नवादा में 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में मतदान होना है। नामांकन की अंतिम तिथि 28 मार्च है।

Tags:

About The Author

Latest News