आम्रपाली समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

आम्रपाली समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

लखनऊ। अम्बाला कैंट-सानेह वाल खंड के शम्भू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलायी जाएंगी। जबकि सरयु-यमुना व अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को मार्ग में नियंत्रण किया जायेगा।
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।

अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नम्बर-15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-गिल्ल-धूरी-जाखल-दिल्ली के रास्ते, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरहिंद-बस्सी पठानां-नंगल डैम-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, जयनगर से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु-यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-सानेह वाल के रास्ते, पूर्णिया कोर्ट से चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-सानेह वालके रास्ते, अमृतसर से चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल परिवर्तित मार्ग लुधियाना-गिल्ल-धूरी-जाखल-दिल्ली-मुरादाबाद के रास्ते, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल परिवर्तित मार्ग लुधियाना-गिल्ल-धूरी-जाखल-दिल्ली के रास्ते, अमृतसर से चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, अमृतसर से  चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जा रही है।


नियंत्रण-
अमृतसर से चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के लुधियाना-राजपुरा के मध्य 30 मिनट तथा अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस के अमृतसर से 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*: पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*:
यूपीए सरकार में हुआ था आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास, तब सपा-बसपा थीं कांग्रेस की सहयोगी*
बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा
झूठ व जात- पात की राजनीति करने वालों के दिन गए : सांसद मेनका गांधी
मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लाभ और इसकी खेती का सही तरीका
भागलपुर: बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, दबी स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत
कोवीशील्ड वाली एस्ट्राजेनेका ने पहली बार माना, वैक्सीन से जम सकता है खून का थक्का
America: में बदमाशों ने पुलिस अधिकारियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत