माई बूथ बरेली ऐप डाउनलोड करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से मिलेगा पुरस्कार

कुल 10 लोगों को मिलेगा पुरस्कार, प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 25 हजार

माई बूथ बरेली ऐप डाउनलोड करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से मिलेगा पुरस्कार

पुरुस्कार घोषित होते ही तेजी से बढ़ रही ऐप डाउनलोड करने वालों की संख्या

बरेली। जिला प्रशासन द्वारा माई बूथ बरेली ऐप डाउनलोड करने वाले मतदाताओं को पुरस्कार देने का ऐलान करने के बाद जनपद के मतदाता तेजी के साथ अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। बता दें की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बरेली जनपद के समस्त मतदाताओं की सुविधा हेतु एक मोबाइल एप्लीकेशन माई बूथ बरेली ऐप बनाई गई है, जिसमें कई फैसिलिटी दी गई है। इस ऐप के द्वारा बरेली जनपद  के समस्त 3492 मतदान बूथ के लोकेशन, संबंधित बीएलओ के बारे में जानकारी, मतदान की तिथि और मतदान के दिन बूथ पर क़तार में लगे लोगों की संख्या जानी जा सकती हैl साथ ही साथ, मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य 12 वैकल्पिक फ़ोटो पहचान दस्तावेजों की भी सूची दी गई है, जिसे दिखाकर आप वोट दे सकते हैं।इस एप्लीकेशन में आपके वर्तमान लोकेशन से किसी भी बूथ की दूरी और वहाँ तक पहुंचने का मार्ग का भी पता लग जाता है, जिससे आप गूगल मैप की सहायता से आसानी से बूथ तक पहुँच सकते हैं l 
 
इस एप्लीकेशन द्वारा मतदान के दिन किसी भी समय पर किसी भी बूथ पर क़तार में खड़े मतदाताओं की संख्या भी दिख जाएगी, जिससे मई महीने में गर्मी के मौसम में मतदाता अपनी सुविधानुसार वोट डालने जा सकते हैं और बिना लंबी क़तार में प्रतीक्षा किए वोट डालकर तुरंत वापस आ सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये स्कैन कोड को मोबाइल कैमरा से स्कैन कर सकते हैं। यह ऐप बहुत जल्दी लगभग एक मिनट से भी कम समय में डाउनलोड हो जाता है। यह ऐप मोबाइल में बहुत कम स्पेस लेता है । इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है और इसके उपयोग से कई जानकारियाँ मिलती हैं, जिससे वोटर को वोट देना बहुत आसान हो जाता है। अब इसे डाउनलोड करने पर ज़िला प्रशासन द्वारा इनाम भी दिया जाएगा । अतः आप जल्दी से इसे डाउनलोड करें और ज़िला प्रशासन द्वारा घोषित इनाम जीतें।
 
ऐप डाउनलोड करने वाले 10 लोगों को मिलेगा पुरस्कार-
 प्रथम पुरस्कार 25 हजार 
 द्वितीय पुरस्कार 15 हजार
 तृतीय पुरस्कार 10 हजार
 चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार 
 पंचम पुरस्कार 2 हजार
 बाकी पांच को एक - एक हजार
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

Latest News

जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत
वाराणसी: जिम में एक्सरसाइज करते वक्त या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक आने घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं....
ये कैसा नारी शक्ति वंदन? यूपी में भाजपा ने उतारे सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट
*एन.सी.आर.एम.यू. ने ड्राइवर लॉबी पर मनाया मजदूर दिवस* 
जीतने के बाद जनपद का कराऊंगा चौमुखी विकास भाजपा प्रत्याशी ने विकास सम्बन्धी  घोषणा पत्र जारी किया
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी ने वोट माँगे
5 मई को मल्लावां में जनसभा को संबोधित करेंगे - सीएम योगी
बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने किया नामांकन