मतदान के लिए आशाओं को दिया गया आमंत्रण पत्र

मतदान के लिए आशाओं को दिया गया आमंत्रण पत्र

मतदान में विशेष रुचि लेकर खुद व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं -जिला निर्वाचन अधिकारी

अम्बेडकर नगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा अंबेडकर नगर के ऑडिटोरियम हाल में जनपद के आशा बहू के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त आशा बहू से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तैयारियो के बारे में चर्चा किया गया।

बीएलओ द्वारा मतदान के पांच दिवस पूर्व तक घर-घर मतदाता सहायता पर्ची पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आशा बहू से अपील किया गया कि वह घर घर जाकर लोगों को मतदान में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। 

बैठक में उपस्थित ग्राम आशा बहू द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को यह आश्वासन दिया गया कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु वह पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे।उन्होंने अवगत कराया कि जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 मॉडल बूथ जिसमें पिक बूथ , युवा बूथ तथा दिव्यांग बूथ बनाए जाएंगे। सभी उपस्थित को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया तथा मतदान के लिए आमंत्रण पत्र भी दिया गया। 

85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40% से अधिक दिव्यांग जो पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ हैं। वे वोटर होम वोटिंग का सहयोग ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि सी विजिल ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो ,आडियो लगाई जा सकती है।

इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में वहां उपस्थित समस्त आशा बहू से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्वयं मताधिकार का प्रयोग करें और अपने गांव में जाकर युवा मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, महिला मतदाता, विकलांग मतदाता सहित अन्य मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में आप सभी की अहम भूमिका है।उन्होंने अपील की कि वोट डालकर सच्चे भारतीय होने का परिचय दें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author

Latest News