बेडपुर चौक के पास अर्धरात्रि झोपड़िया में लगी भीषण आग, काबू 

बेडपुर चौक के पास अर्धरात्रि झोपड़िया में लगी भीषण आग, काबू 

IMG_20240426_100256रुड़की (देशराज पाल)। वेदपुर चौक के पास अर्धरात्रि एक रेस्टोरेंट के सामने बनी झोपड़िया में अर्धरात्रि भीषण आग लग गई जानकारी लगने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और झोपड़िया में लग रही भीषण आग पर घंटे बाद काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से बहुत बड़ा हादसा होने से बचा। आगजनी से हजारों रुपए का सामान जलकर राख होने की जानकारी मिली है। किसी तरह की जनहानि नहीं हो पाई। 
मिली जानकारी के अनुसार अर्धरात्रि फायर स्टेशन रुड़की को आग लगने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल धनोरी भगवानपुर मुख्य मार्ग निकट बेडपुर चौक थाना क्षेत्र कलियर पहुंचे जहां पर शान ए पंजाबी तड़का एवं रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियो में भयंकर आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम में आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटे आसमान छू रही थी। आग की अधिकता एवं पेट्रोल पंप की संवेदनशीलता को देखते हुए फायर यूनिट भगवानपुर से भी एक फायर टेंडर मौके पर बुलाया और घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर टीम ने काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को किसान पैट्रोल पंप की ओर बढ़ने से भी रोका। क्योंकि पेट्रोल एक अति ज्वलनशील पदार्थ है समय रहते कार्रवाई नहीं की होती तो बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान हो सकता था। पेट्रोल पंप एवं रेस्टोरेंट को जलने से भी बचा लिया गया। उक्त रेस्टोरेंट एवं ढाबे को लीज पर राशीद एवं गुलजार निवासी बहादराबाद द्वारा संचालित किया जा रहा था जो कि मौके पर मौजूद नहीं था। ‌ उक्त रेस्टोरेंट ढाबा एवं किसान पैट्रोल पंप के स्वामी के मुख्य स्वामी हाजी रईस अहमद पुत्र सिधा हसन निवासी बेडपुर थाना कलियर स्वयं मय परिजनों के मौके पर मौजूद रहे। पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा आग बुझाने पर राहत की सांस ली। भीषण आग में झोपड़ियों में रखी कुर्सी मेज आदि अन्य सामान जलने से हजारों का नुकसान होने की संभावना जताई गई है। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। थाना कलियर से रात्रि अधिकारी मय मोबाइल फोर्स मौके पर मौजूद रहे। आग लगने के कारणो का पता लगाया जा रहा है। आज पर काबू पाने वाली फायर ब्रिगेड की टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन सुरेश कुमार, फायरमैन सुनील सिंह, फायर यूनिट भगवानपुर आदि शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News