अमेठी में आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, तैयारियां पूरी

 अमेठी में आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, तैयारियां पूरी

अमेठी। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आने वाली 20 मई को जनपद अमेठी में मतदान होना है। जिसके लिए शुक्रवार 26 अप्रैल (आज) से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। आगामी तीन मई तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाएंगे, चार मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा छह मई को नाम वापसी होगी। नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्याशियों द्वारा अपना आपराधिक इतिहास भी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कम से कम तीन बार प्रकाशित करना होगा।

नामांकन की प्रक्रिया की शुरूआत को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग इत्यादि की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। आज से ही स्टैटिक निगरानी टीमें भी सक्रिय हो जाएंगी। नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि में आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। केवल प्रत्याशी तथा उसके प्रस्तावक को आने की अनुमति होगी।एक प्रत्याशी अधिकतम 04 सेट में अपना नामांकन दाखिल कर सकता है।

नामांकन प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक लिया जाएगा। नामांकन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। नामांकन स्थल से 300 मी. दूर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, नामांकन स्थल से 100 मीटर के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी गंभीरता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

Tags: Amethi

About The Author

Latest News

दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में *थाना...
नामांकन के अंतिम दिन 13 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल।
प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, परमीशन सेल, वेयर हाउस एवं एकल खिड़की का किया गया निरीक्षण।
ब्यय प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता आदि का लिया गया जायजा।
चुनावी एजेंडे में शिक्षा प्रणाली सुधार पर फोकस: सरवर अली
फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार