दिनांक 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) से नामांकन होगा शुरू-एडीएम।

दिनांक 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) से नामांकन होगा शुरू-एडीएम।

संत कबीर नगर, अप्रैल 2024 (सू0वि0)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया है कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु दिनांक 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में रिटर्रिंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा 29 अप्रैल 2024 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेगें। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या-03 को नामांकन स्थल बनाया गया है। 62-संत कबीर नगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु उप जिलाधिकारी खलीलाबाद, उप जिलाधिकारी मेंहदावल, उप जिलाधिकारी धनघटा, उप जिलाधिकारी खजनी एवं उप जिलाधिकारी आलापुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होगें। 
    उन्होंने 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में तिथिवार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि  निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथियों के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 29 अप्रैल 2024(सोमवार) को जारी हो जाएगी, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 06 मई 2024(सोमवार), नाम निर्देशनों की संवीक्षा/जांच दिनांक 07 मई 2024(मंगलवार), नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि दिनांक 09 मई 2024(वृहस्पतिवार) निर्धारित की गयी है। मतदान दिनांक 25 मई 2024 (शनिवार) एवं मतगणना का दिनांक 04 जून 2024(मंगलवार) को निर्धारित की गयी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 06 जून 2024 (वृहस्पतिवार) के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Latest News

हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया
फिरोजाबाद , महात्मा ज्योतिराव फुले सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कोटला रोड स्थित...
छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है: संदीप बंसल
लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन
भगवान परशुराम जन्मोत्सवपर भगवान परशुराम का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती की, कृष्णापुरी क्षेत्र में क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
5.83 लाख के साथ 30 हजार अतिरिक्त अदा करे एसबीआई जनरल बीमा कंपनी उपभोक्ता आयोग में सुनाया फैसला
परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद हरदोई किया गया रवाना