शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ फंदा लगाकर किया सुसाइड, दोनों के छह-छह बच्चे

शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ फंदा लगाकर किया सुसाइड, दोनों के छह-छह बच्चे

जोधपुर। फलोदी में बाप उपखंड के पास जेतड़ासर ग्राम पंचायत में भीलों की ढाणी में फंदे से लटक कर प्रेमी प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया। दोनों शादीशुदा थे और उनके छह-छह बच्चे हैं। प्रेमिका की शादी 17 साल पहले हो गई थी और प्रेमी की 13 साल पहले। व्यक्ति की पत्नी बच्चों को लेकर पीहर गई हुई थी। इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया। वह अपने चार साल के बच्चे को लेकर प्रेमी के घर आ गई। सुबह बच्चे के रोने की आवाज सुन गांव वाले पहुंचे तो दोनों फंदे पर लटके मिले। बाप थाने के हैड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली। हम जेतड़ासर में भीलों की ढाणी पहुंचे। जानकारी मिली कि भीलों की ढाणी निवासी तुलछाराम के साथ उसी गांव की जमना ने सुसाइड किया है। लोगों ने बताया कि सुबह बच्चे के रोने आवाज सुनकर वह तुलछाराम के घर पहुंचे। तुलछाराम का परिवार खेत में कच्चे मकान में रहता है। इसलिए ढाणी में उसका घर सूना ही रहता है। बच्चे की आवाज आई तो लोगों ने सोचा कि वह परिवार के साथ आया होगा। जब लोग मौके पर पहुंचे तो तुलछाराम कमरे में पंखे के हुक से फंदे पर लटका था। उसी फंदे पर उसकी प्रेमिका जमना भी लटकी थी। यह बच्चा जमना का ही बेटा था। जमना जोधाराम भील की पत्नी थी। भीलों की ढाणी में उसका पीहर था। जबकि उसकी शादी कोलासर (कोलायत, बीकानेर) निवासी जोधाराम से हुई थी।

लोगों का कहना कि तुलछाराम और जमना यहां शुक्रवार रात में आए। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर बाप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाए। दोनों के परिवार के लोगों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। जमना के भाई रूपाराम पुत्र गोरधनदास भील निवासी भीलों की ढाणी बाप चक नंबर 1 ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मेरी बहन जमना की शादी 17 साल पहले जोधाराम निवासी कोलासर (कोलायत) के साथ हुई थी। जमना के छह बच्चे हैं। घटना के समय जमना के साथ चार वर्ष का एक बेटा साथ था। तुलछाराम भी शादीशुदा था। उसकी शादी आऊ तहसील के मुंजासर गांव में 13 साल पहले हुई थी। उसके भी छह बच्चे हैं। घटना के समय तुलछाराम की पत्नी अपने सभी बच्चों के साथ पीहर मूंजासर गई हुई थी। घटना का समाचार फैलते ही भील समाज के लोग अस्पताल मॉर्च्युरी के आगे जमा हो गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से नजदीकियां थी। हांलाकि रिपोर्ट में मृतका के भाई ने दोनों के बीच के रिश्ते पर अनभिज्ञता जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Tags:

About The Author

Latest News