पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया को हार्ट अटैक, खतरे से बाहर

पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया को हार्ट अटैक, खतरे से बाहर

सिरोही। आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया को शनिवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें आबूरोड के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। ईसीजी में हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर पालनपुर (गुजरात) रेफर किया गया। जहां एक निजी हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज नजर आने पर एक स्टेंट डाला गया। फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार विधायक समाराम गरासिया शनिवार को तलहटी के गोलिया (आबूरोड) में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। दोपहर बाद होटल में उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द हुआ। उन्हें राजकीय अस्पताल आबूरोड ले जाया गया। जहां अस्पताल प्रभारी डॉ. पीएन गुप्ता सहित चिकित्सकों की टीम पहुंची और ईसीजी करवाई गई। इसमें माइनर हार्ट अटैक होने की सम्भावना जताई गई। उन्हें एम्बुलेंस से गुजरात के पालनपुर रेफर किया गया। विधायक समाराम गरासिया को हार्ट अटैक की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर विधायक का हालचाल जाना। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, पिंडवाड़ा प्रधान नितिन बंसल सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और विधायक समर्थक पालनपुर अस्पताल पहुंचे। जानकारी में सामने आया कि विधायक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है और पालनपुर में उपचार जारी है।


Tags:

About The Author

Latest News