न्यायपालिका की साख पर गहरी चोट: मंसूरी
लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के हालिया फैसले पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि महिला के निजी अंग पकड़ना, उसके कपड़ों से छेड़छाड़ करना और उसे घसीटने की कोशिश करना किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य कृत्य हैं। ऐसे मामलों को अपराध की ‘तैयारी’ और ‘वास्तविक प्रयास’ के बीच के अंतर का बहाना बनाकर हल्का करना न्याय की भावना के साथ भद्दा मज़ाक है।
मंसूरी ने कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 'यौन इरादे' से किया गया कोई भी कृत्य यौन हमले के दायरे में आता है। फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट का यह कहना कि "महिला के अंग पकड़ना और उसके कपड़ों की डोरी तोड़ना दुष्कर्म की कोशिश नहीं है", पूरी न्यायपालिका की साख पर गहरी चोट है।
अनीस मंसूरी ने चेतावनी दी कि यह फैसला महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देगा और अपराधियों को कानूनी संरक्षण देने जैसा है। यदि एक महिला पर बलपूर्वक हमला किया जाता है, उसके कपड़ों से छेड़छाड़ की जाती है, और फिर भी इसे ‘दुष्कर्म की कोशिश’ न मानकर केवल अपराध की ‘तैयारी’ करार दिया जाता है, तो यह न्याय के नाम पर अन्याय का खुला उदाहरण है।
टिप्पणियां