ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

झुंझुनू। खेतड़ी क्षेत्र में मेहाड़ा के गोरीर-रामबास सड़क पर गुरुवार रात को एक बाइक व ट्रोले की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गौरीर गांव का रहने वाला सुरेंद्र उर्फ टीटू (24) पुत्र रतन सिंह बाइक पर सवार होकर नारनौल जा रहा था। इस दौरान गोरीर से रामबास सड़क पर पहुंचा तो क्रैसर के पास सामने से आ रहे एक ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुरेंद्र गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद हाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। हादसे के बाद ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया और हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई संदीप मान ने ट्रोला ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से ट्रोला चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने ट्रोला ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र
गाजियाबाद।( तरूणमित्र ) आॅक्सी होम्ज सोसायटी में अपंजीकृत प्रबंधन समिति बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा जबरदस्ती अनैतिक तरीके से...
पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
छर्रा एवं इगलास विधान सभा क्षेत्र के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा
महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
नगर आयुक्त की सख्ती से सुधरा जलकल विभाग
डीएम द्वारा नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
राजनाथ के राजनीतिक पथ पर दो बार काटे गये ‘टंडन’!