वर्तमान सरकार के सामने भाकियू ने ही निभाई विपक्ष की भूमिका:हसीब

प्रदेश कैम्प कार्यालय पर हुई भाकियू की पंचायत।

वर्तमान सरकार के सामने भाकियू ने ही निभाई विपक्ष की भूमिका:हसीब

रामपुर: भारतीय किसान यूनियन की पंचायत प्रदेश कैंप कार्यालय निकट विकास भवन में हुई।किसान पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने किसानों को सम्भोधित करते हुए अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने की अपील की।भाकियू (टिकैत) के प्रदेश महासचिव ने कहा कि वर्तमान सरकार के सामने भाकियू ने ही विपक्ष की भूमिका निभाई है।कहा कि किसान बदहाल है,किसान कर्ज में डूबा हुआ है,युवा बेरोजगार है,2024 लोकसभा चुनाव  में जो भी सरकार केंद्र की सत्ता में आए उसे इन विषयों पर गंभीरता से चिंतन करना होगा ताकि किसान का जीवन बच सके और युवाओं का भविष्य बेहतर हो सके।
 
प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि आपने 2019 से 2024 तक बहुत बड़ा संघर्ष किया है,आने वाले समय में भी किसानों को संघर्ष के लिए तैयार रहना है‌।सरकार की गतिविधियां किसानों के प्रति ठीक नहीं है। हसीब अहमद ने कहा कि फिलहाल चुनाव का समय है,सबने विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया कि एक  वोट का ही अधिकार है,भविष्य को देखते हुए किसी एक के हक में समर्थन का फैसला लेना अनुचित है। जिस सरकार का रवैया किसानों के लिए सहयोग का रहता है,जो किसानों की समस्याओं को मिल बैठकर सुलझाने के लिए आतुर रहती है, उन पर नरमाई रखी जाती रही है,लेकिन फिलहाल की सरकार के सामने तो भारतीय किसान यूनियन ने ही विपक्ष की भूमिका निभाई है।
 
आप लोगों को संगठन का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है आप लोगों के बीच में विरोधी भी हैं आस्तीन के सांप भी हैं,पथरीला एवं कंटरिला रास्ता है ऐसे लोगों से बड़ी सावधानी से बचते हुए और ऐसे रास्तों पर बड़े ध्यान से आगे बढ़ना है।आप लोगों को वर्तमान सरकार का विरोधी कहा जा सकता है लेकिन गद्दार नहीं कहा जा सकता।आप लोगों को किसी राजनीतिक नेता के जाल में नहीं पहुंचना है और बहुत ध्यान के साथ इस कठिन समय से निकालना है।अगर इस संगठन पर शासन या प्रशासन हावी हो गया तो आप लोगों को बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
 
आप लोग संघर्षील व्यक्ति हैं आपने न कभी जाति देखी न कभी मजहब और न ही पार्टी,जब भी जरूरत आन पड़ी आप लोगों ने संघर्ष किया है।हसीब अहमद ने वर्तमान सरकार के साथी बड़े-बड़े व्यापारियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके पास इतना पैसा है कि यह आपकी जमीन खरीद कर आपको ही मजदूरी करने पर बाध्य कर देंगे और आप अपने पशुओं के घास के लिए भी तरसेगे।इस मौके पर मंडल सचिव जुबैद आलम गुलाम मोहम्मद,मोहम्मद मुस्तकीम,राजपाल सिंह,मोहम्मद रफी,नल सिंह यादव,रामोतार,मास्टर सुबहान अली,हुकुम सिंह,बिट्टू सिंह,इरशाद,हसरत अली खान,हारून खान,नीरज त्यागी कुलदीप  सागर,हरपाल सागर,अनिल ठाकुर नीरज त्यागी,अमरीक सिंह,अजय पाल सिंह यादव,सुरेंद्र शर्मा,अजय सिंह गंगवार,हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे।
 
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News