सुरक्षित व विकसित भारत के लिए करें मतदान : योगी आदित्यनाथ

सुरक्षित व विकसित भारत के लिए करें मतदान : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की। उन्होंने कहा कि कि सुरक्षित व विकसित भारत के लिए मतदान करें। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने देश के सम्मान की जिम्मेदारी निभाने के लिए मतदान की अपील की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है। पहले मतदान, फिर जलपान।’वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने लिखा, पहले मतदान, फिर जलपान मौका है मतदान का देश के सम्मान का जिम्मेदारी निभाने का भारत को विकसित बनाने का।

इसके साथ ही उन्होंने जनता से मतदान करने के लिए अपील करते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने लिखा, ‘लोकसभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए अवश्य मतदान करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है।’पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री स्वाती सिंह ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। हर व्यक्ति को सुबह बूथ पर जाकर सुरक्षित भारत के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान से पूर्व भारत के भविष्य पर विचार करना चाहिए, जिससे देश फिर से सोने की चिड़िया के रूप में विश्व में अग्रणी हो सके।



Tags: lucknow

About The Author

Latest News

जंगलों की आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरी सेना जंगलों की आग को शांत करने के लिए मैदान में उतरी सेना
देहरादून: जंगलों का लगी आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटे पौड़ी जिला मुख्यालय...
अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश हाईकोर्ट से रद्द
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नामांकन के अंतिम दिन 13 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल।
प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, परमीशन सेल, वेयर हाउस एवं एकल खिड़की का किया गया निरीक्षण।
ब्यय प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता आदि का लिया गया जायजा।