बीएसए ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला, शत प्रतिशत मतदान पर जोर

बीएसए ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला, शत प्रतिशत मतदान पर जोर

बस्ती - शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने बस्ती सदर विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर में कम्प्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास की शुरूआत करते हुये शत प्रतिशत मतदान पर जोर दिया। उन्होने उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों का आवाहन किया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये अपने  मतदाधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
बीएसए ने कहा कि प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के दिशा निर्देश के अनुरूप  परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर बीएसए ने  राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के तीन सफल छात्रों अभय प्रताप, संगम और खुशबू को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने शिक्षकों का आवाहन किया कि वे बदले परिवेश में अभिभावकों और छात्रोें का भरोसा जीतकर नामांकन बढाये। बताया कि सरकार परिषदीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में समर्पित है। अनेक शिक्षक स्वयं अपने प्रयास से संसाधन बढाने में योगदान कर रहे हैं। निश्चित रूप से इसके बेहतर विकल्प सामने आ रहे हैं। बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर में डेस्क, बेंच की व्यवस्था शीघ्र कराने का आश्वासन दिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों, छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये शिक्षा में हो रहे नव प्रयोगों को प्रभावी ंढंग से लागू करने पर जोर दिया। संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर शिक्षक राकेश सिंह, डा. अपराजिता मिश्रा, अनुसरना, ए.आर.पी. अनिल पाण्डेय, रामशंकर पाण्डेय, ग्राम प्रधान दुर्गेश कुमार यादव के साथ ही छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

ब्यय प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। ब्यय प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
संत कबीर नगर, 06 मई 2024(सू0वि0)।* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  भारत निर्वाचन...
प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता आदि का लिया गया जायजा।
चुनावी एजेंडे में शिक्षा प्रणाली सुधार पर फोकस: सरवर अली
फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
आरएमएल निदेशक ने कार्यशाला का किया शुभारंभ
शुभि ने 95 प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन
मददगार साबित हुए मॉडल टेस्ट पेपर: रुद्रांश