श्रीरामकृष्ण देव के 188वें जन्मोत्सव में भक्तों का रहा जमावड़ा

6 दिवसीय कार्यक्रम में हुई विभिन्न गतिविधियां

श्रीरामकृष्ण देव के 188वें जन्मोत्सव में भक्तों का रहा जमावड़ा

  • पाली क्लीनिक पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
लखनऊ। राजधानी के निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ में श्रीरामकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानंद के दिशा निर्देशन में समारोह की समापन किया गया। जिसमें विवेकानंद पाली क्लीनिक के पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं और करीब 500 से अधिक भक्तों ने प्रतिभाग किया। स्वामी ने बताया कि ध्यान क्यों और कैसे करें तत्पश्चात सामूहिक रूप से 'श्री गुरू प्रार्थना' रामकृष्ण मठ के स्वामी इष्टकृपानन्द के नेतृत्व में की गयी।
 
मंदिर के पूर्व प्रांगण में जलपान के उपरांत द्वितीय सत्र में उद्बोधन गीत रामकृष्ण मठ के स्वामी पारगानन्द ने प्रस्तुत किया। उस दौरान तबले पर उनका संगत भातखण्डे संगीत संस्थान के शुभम राज तथा खोल पर संगत गोपाल भट्टाचार्य ने दिया। इसके उपरान्त उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड रामकृष्ण विवेकानन्द भाव प्रचार परिषद के पूर्व संयोजक डा. हीरा सिंह ने रामकृष्ण वचनामृत से पाठ किया। साथ ही रामकृष्ण मिशन आश्रम विशाखापत्तनम के स्वामी गुणेशानन्द्र द्वारा रामकृष्ण देव के अवतार की विशेषता विषय पर प्रवचन दिया गया। प्रवचन के उपरान्त मातृ गीत की प्रस्तुति स्वामी पारगानन्द द्वारा दी गई उस दौरान तबले पर उनका संगत भातखण्डे संगीत संस्थान के शुभम राज तथा खोल पर संगत गोपाल भट्टाचार्य ने दिया।
 
स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज रामकृष्ण महिमा विषय पर प्रचवन देते हुये कहा कि रामकृष्ण परमहंस ने 'जितने मत, उतने पथ के मूल सिद्धांतों को अपनाया और जीया। यह सार्वभौमिक धर्म अपनाना मानवता की सेवा और इसके मूल में आध्यात्मिकता का अभ्यास करने पर निर्भर करती है। कार्यक्रम का समापन स्वामी पारगानन्द व अन्य भक्तों द्वारा समूह में गाये भजन के साथ हुआ उस दौरान तबले पर संगत शुभम राज ने तथा खोल पर संगत गोपाल भट्टाचार्य ने दिया।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली