पति की पोछा लगाने के कपड़ा से गला दबाकर आरोपित पत्नी ने की थी हत्या

पति की शराब पीने की आदत से परेशान हो गई थी

पति की पोछा लगाने के कपड़ा से गला दबाकर आरोपित पत्नी ने की थी हत्या

धमतरी। नगरी में पिछले दिनों हुई हत्या का राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पत्नी ने पति की पैर दान से गला दबाकर हत्या की थी। आरोपित महिला को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रामेश्वरी निर्मलकर 30 वर्ष ने पुलिस को बताया था कि उसका पति प्रदीप निर्मलकर शराब सेवन करने का आदी था। वह घर की छत से नीचे गिर गया। बाथरुम की दीवार से उसका सिर टकरा गया था। मस्तक तरफ से खून निकल रहा था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर नगरी पुलिस जांच-पड़ताल की डाक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक का कपड़े से गला घोटकर हत्या करना की रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण एवं गवाहों का बयान लेने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की।

आरोपिता पत्नी ने बताया कि पति आदतन शराबी था। घटना के दिन भी वह शराब पी कर आया था। वह अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी। छत से गिरने के बाद भी पति की सांसें चल रही थी। बगल में पैर पोछने वाला कपड़ा रखा था। इसी कपड़े को गीला कर उसके चेहरे में लगे खून को पत्नी ने पोछा। इसके बाद उसके आंखों को बंद कर दिया और उसके मुंह को हाथ से दबाकर और पैर पोछने वाले कपड़े से गर्दन को दोनों हाथों से दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपिता रामेश्वरी निर्मलकर 30 वर्ष निवासी बुढ़ादेव पारा नंदी चौक के सामने नगरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।


Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली