एसपी ने फरार बदमाशों को पकडऩे के दिए निर्देश

एसपी ने फरार बदमाशों को पकडऩे के दिए निर्देश

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा सोमवार को पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने जिले के समस्त थानों के अपराधों की समीक्षा की। लंबित गंभीर अपराधों, शिकायतों के त्वरित निकाल, फरार अपराधियों इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। अपराध विवेचना के दौरान घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करें। साथ ही थाना प्रभारी, बीट प्रभारी से आम जनमानस के संपर्क हेतु सक्रिय संचार माध्यम, सकारात्मक व्यवहार हेतु निर्देश दिए गए। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं आगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं, निर्विघ्न संपन्न हो, इस हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के साथ समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत जन मानस के भय मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव तथा सुरक्षा के एहसास हेतु निरंतर एरिया डोमिनेशन एवं रोड पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देश दिए। अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत जनप्रतिनिधियों को एकत्र कर आगामी पर्व एवं निर्वाचन हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित करें।

उन्होंने अंतरराज्जीय सीमावर्ती थानों से पुलिस ड्यूटी में सहभागीदारी हेतु निरंतर संपर्क बनाए रखें, अंतरराज्जीय मुख्य मार्गों के साथ-साथ अन्य मार्गो पर भी निरंतर रोड पेट्रोलिंग एवं चेकिंग लगाई जाए। संदिग्ध एवं संदेही व्यक्ति की निगरानी के साथ जेल रिहाई किन आरोपियों की हुई है और उनकी गतिविधियां क्या है, निगरानी रखी जाए, साथ ही बीट प्रभारी एवं बीट आरक्षक द्वारा बीट से क्षेत्र में होने वाली गतिविधियां, संदिग्ध, अपरिचित व्यक्ति के भ्रमण संबंधी सूचना संकलित कर अवगत करावे। नशाखोरों एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रय, अवैध हथियार, शस्त्र के विरुद्ध सख्त कार्यवाही तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध जमानत निरस्त प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया। अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली