निर्वाचन और मतदान प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिकाः अनुराग वर्मा

 सात विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

निर्वाचन और मतदान प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिकाः अनुराग वर्मा

सतना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। सेक्टर अधिकारियों की भूमिका किसी भी निर्वाचन और मतदान प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। सभी सेक्टर अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण के बाद अगले दो-तीन दिनों में अपने आवंटित सेक्टर के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाएं, पहुंच मार्ग, मोबाइल कनेक्टिविटी, छाया, पानी एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित सभी औपचारिकताओं का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को दो चरणों में आयोजित जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ संजना जैन, सभी सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य संचालन में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सुविधाओं, रूट चार्ट, वर्नरेबिलिटी मैपिंग आदि का आंकलन अभी से प्रारंभ कर दे। दिये जा रहे प्रशिक्षण में अपने कर्तव्य और निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में गंभीरता से अवगत हो। उन्होंने कहा कि द्वितीय भ्रमण के दौरान सेक्टर अधिकारी प्रथम भ्रमण में पाई गई कमियों का सुधार भी देखेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जायेगी और निर्वाचन आयोग मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर सतत नजर रखेगा। सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने से लेकर मतदान समाप्ति तक निष्पक्ष, स्वतंत्र, भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी उठाएंगे।

सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रपत्र एक में मतदान केन्द्र संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। सेक्टर अधिकारी के लिए मतदान के पूर्व मतदान दिवस की पूर्व संध्या और मतदान दिवस के दिन महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सेक्टर आफीसरों को न्यायिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा कि निःशक्तजन शिथिलांग और 85 वर्ष की अधिक आयु के मतदाताओं को उनके चाहने पर घर पहुंच मतदान की सुविधा भी दी जायेगी। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को कहा है कि आवेदन करने पर मतदान के 10 दिवस के पूर्व तक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे मास्टर ट्रेनर डॉ. बीके गुप्ता ने सेक्टर अधिकारी के कार्य दायित्वों, निर्वाचन प्रक्रिया, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, मतदान प्रक्रिया, आदर्श आचरण संहिता, सीयू, वीयू और वीवीपैट मशीनों के संचालन, सावधानियों एवं प्रपत्रों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सोमवार को प्रथम पाली में प्रातः 11 बजे से विधानसभा क्षेत्र रैगांव, सतना और नागौद तथा दोपहर एक बजे से द्वितीय पाली में विधानसभा चित्रकूट, मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान के सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली