16 विभिन्न वर्गों में संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से ज्यादा सुझाव : त्रिवेंद्र सिंह

 16 विभिन्न वर्गों में संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से ज्यादा सुझाव : त्रिवेंद्र सिंह

देहरादून । हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार और भाजपा संकल्प पत्र के संयोजक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में भेजी गई सुझाव पेटियों में लगभग 70 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। इसके साथ ही साथ नमो एप के माध्यम से भी लोगों ने 16 विभिन्न वर्गों में सुझाव दिए हैं। अधिकांश सुझाव केंद्र से संबंधित हैं।

हरिद्वार लोस उम्मीदवार और संकल्प पत्र के संयोजक त्रिवेंद्र सिंह ने गुरुवार को भाजपा चुनाव कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि कुछ सुझाव ऐसे हैं, जिनमें यह कहा गया है कि मोदी प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे। इस बारे में जानकारी दें।

संयोजक त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को संकल्प रथ पूरे प्रदेश में रवाना किए गए थे, जिनमें सुझाव पेटियां लगाई गई थीं। इन सुझाव पेटियों में मिले सुझावों को केंद्रीय घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक महीने से ज्यादा तक उत्तराखंड की जनता से सुझाव मांगे गए थे और जनता ने भरपूर सुझाव भी दिए हैं। जो बेहतर सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन्हें राज्य में भी लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुछ सुझाव ऐसे भी हैं जो दो-तीन बार लगातार मिले हैं। उनका भी उपयोग किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए जनता से सुझाव मांगती हैं और हर बार मिलने वाले यह सुझाव हमारे लिए संजीवनी का काम करते हैं।

Tags:

About The Author

Latest News

गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब
रामपुर:श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी सिविल लाइंस में 27,28 एवं...
हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित
02 मई तक निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक मतदाता सूची में नाम होने पर कर सकेंगे फैसिलिटेशन सेन्टर में मतदान
स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन