मुझे सच में लगता है कि रणबीर कपूर जैसा कोई नहीं....

मुझे सच में लगता है कि रणबीर कपूर जैसा कोई नहीं....

नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए महीनों बीत चुके हैं, लेकिन आज भी इस मूवी की चर्चा कम नहीं हुई है। इस मूवी में रणबीर कपूर का अभिनय देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और कई सेलेब्स ने भी इस मूवी को लेकर अपने विचार शेयर किए।

अब क्रू एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी इस फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे रणबीर कपूर एनिमल में एक डार्क किरदार निभाने में सक्षम थे।

करीना ने की रणबीर की तारीफ
करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म क्रू के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ पर भी बात की। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि रणबीर कपूर ने एनिमल में रणविजय जैसा डार्क किरदार कैसे निभा पाए।

इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे सच में लगता है कि रणबीर कपूर जैसा कोई नहीं है। करीना ने रणबीर को उनके पिता दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और उनकी मां नीतू कपूर का ‘डेंजरस कॉम्बिनेशन’ बताया। इसके साथ ही करीना ने कहा कि उनके पति एक्टर सैफ अली खान और भाई रणबीर काफी समान हैं। वे बेहद दयालु हैं।

कब रिलीज होगी क्रू
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू 29 मार्च, 2024 को गुड फ्राइडे पर रिलीज होने वाली है। उनके फैंस पहली बार तीनों स्टार्स की तिगड़ी एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इनके अलावा इस मूवी में दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं और साथ ही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी कैमियो भूमिका में नजर आएंगे।

Tags:

About The Author

Latest News

गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब
रामपुर:श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी सिविल लाइंस में 27,28 एवं...
हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित
02 मई तक निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक मतदाता सूची में नाम होने पर कर सकेंगे फैसिलिटेशन सेन्टर में मतदान
स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन