न्यायाधीशगणों ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण

 न्यायाधीशगणों ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण

देवरिया । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज ने राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाने, बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने भोजन हेतु खाद्य सूची का निरीक्षण किया तथा भोजन में पौष्टिक आहार के साथ-साथ मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने राजकीय बालगृह में प्रपत्रों को  ब्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने बच्चों केे स्वास्थ सम्बन्धित समस्याओं तथा प्रपत्रो को व्यवस्थित रूप से करने के लिए निर्देश दिए। सिविल जज  श्रीकांत गौरव ने बच्चों के पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया । निरीक्षण में प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल, व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
 
 
 
Tags: Deoria

About The Author

Latest News