ओलों ने मचाई तबाही, सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल चौपट

ओलों ने मचाई तबाही, सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल चौपट

मुरैना। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शुक्रवार की शाम अचानक जिले भर में धूल भरी आंधी सहित अनेक ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई और साथ ही 20 मिनट तक ओले भी गिरे। ओलों की वजह से खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। कई गांवों में तो गेहूं की पूरी फसल ही चौपट हो गई। ओलों की बारिश से अन्नदाता के वर्षभर की मेहनत पर पानी फिर गया। शुक्रवार की शाम 4 बजे अचानक तेज आंधी चलने लगे। आंधी के साथ ही मुरैना शहर से सटे कई गांवों में ओले गिरे। कहीं मटर तो कहीं उससे बड़े आकार में गिरे ओलों ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। शहर से सटे लालौर, इमिलिया, बड़ोखर आदि गांवों में लोगों से भारी तबाही हुई है। पलभर में ही किसानों की खून पसीने की मेहनत पर पानी फिर गया। देखते ही देखते गेहूं की फसल ओलों की वजह से खेतों में पसर गई। इसके अलावा शहर से ही सटे करुआ, जींगनी, खडिय़ाहार, दतहरा आदि गांवों में भी ओले रूपी आफत की बरसात हुई है। उधर ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही जिलाधीश ने सर्वे के निर्देश दिए हैं। जिलाधीश अंकित अस्थाना ने राजस्व अधिकारियों की टीम गठित कर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुरैना जिले में सरसों की फसल लगभग कट चुकी है और गेहूं की फसल भी 30 प्रतिशत काटी जा चुकी है । सर्वे में जो भी निकल कर आएगा उस पर आगे निर्णय लिया जाएगा।


Tags:

About The Author

Latest News

कल्पना सोरेन करेंगी नामांकन, सास-ससुर का लिया आशीर्वाद कल्पना सोरेन करेंगी नामांकन, सास-ससुर का लिया आशीर्वाद
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी तथा झामुमो की उम्मीदवार कल्पना सोरेन झारखंड विधानसभा की गांडेय सीट पर होने...
आनंद ने कहा बीजेपी नेता आएं, तो उनके लिए जूते-चप्पल और लाठी तैयार रखो: FIR दर्ज
एलोन मस्क अचानक चीन पहुंचे, एक सप्ताह पहले रद्द की थी भारत यात्रा
आज का राशिफल: 29 अप्रैल, 2024
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के लिये- Google AI Tool से करें दोस्ती
आक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र
पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल