अकेली रह रहीं वृद्ध महिला की घुस कर अज्ञात लोगों ने की हत्या

 अकेली रह रहीं वृद्ध महिला की घुस कर अज्ञात लोगों ने की हत्या

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा के छिरहनटोला में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर 64 वर्षीय वृद्धा पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह पहुंच कर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया। वहीं पूरे मामले में फॉरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट एवं डॉगस्क्वाड की टीम द्वारा सूक्ष्मता के साथ घटना स्थल की जांच में जुटी गई। पुलिस के अनुसार, जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा के छिरहनटोला निवासी 64 वर्षीय वृद्धा मत्ती बाई पत्नी स्व. वीर सिंह की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुस कर दी गई। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि वृद्धा के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, लेकिन घटना स्थल से कोई भी हथियार नही मिले है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि वृद्धा के पति का निधन हो चुका था और उसकी बेटियों की शादी हो चुकी थी, वृद्धा घर में अकेली रहती थी। आसपास के लोगों सहित परिजनों ने बताया कि मृतिका व कुछ लोगो के बीच जमीन का विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत भी पूर्व में जैतहरी थाने में दर्ज थी। लेकिन जैतहरी पुलिस द्वारा शिकायत पर कोई संज्ञान नही लिया गया और मौका पाते ही अज्ञात आरोपितों ने वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद एडीजीपी शहडोल डीसी सागर ने मौका निरीक्षण के बाद अज्ञात आरोपियों को पकड़वाने पर 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।




Tags:

About The Author

Latest News

आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र
गाजियाबाद।( तरूणमित्र ) आॅक्सी होम्ज सोसायटी में अपंजीकृत प्रबंधन समिति बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा जबरदस्ती अनैतिक तरीके से...
पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
छर्रा एवं इगलास विधान सभा क्षेत्र के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा
महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
नगर आयुक्त की सख्ती से सुधरा जलकल विभाग
डीएम द्वारा नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
राजनाथ के राजनीतिक पथ पर दो बार काटे गये ‘टंडन’!