दादर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

दादर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन दादर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने पालघर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस धमकी के बाद दादर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस मामले की गहन छानबीन मुंबई पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की आधीरात को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आरोपित ने फोन कर दादर स्टेशन पर बम विस्फोट करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित ने फोन काट दिया। नागपुर पुलिस ने इस धमकी की जानकारी मुंबई पुलिस को दी और तत्काल दादर स्टेशन पर बम डिटेक्टर और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची । दादर स्टेशन पर शनिवार तड़के तक गहन छानबीन जारी रही लेकिन कहीं बम न मिलने से पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम ने धमकी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित ने पालघर जिले के पेल्हार इलाके से धमकी भरा फोन किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान विकास शुक्ला के रूप में की गई। इस मामले में पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है। फिलहाल आरोपित ने बताया कि उसने अलर्ट करने के लिए फोन किया था।



Tags:

About The Author

Latest News

आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र
गाजियाबाद।( तरूणमित्र ) आॅक्सी होम्ज सोसायटी में अपंजीकृत प्रबंधन समिति बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा जबरदस्ती अनैतिक तरीके से...
पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
छर्रा एवं इगलास विधान सभा क्षेत्र के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा
महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
नगर आयुक्त की सख्ती से सुधरा जलकल विभाग
डीएम द्वारा नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
राजनाथ के राजनीतिक पथ पर दो बार काटे गये ‘टंडन’!