मध्यप्रदेश में रंगपंचमी पर इंदौर में निकली गेर, महाकाल को चढ़ाया केसरयुक्त जल

मध्यप्रदेश में रंगपंचमी पर इंदौर में निकली गेर, महाकाल को चढ़ाया केसरयुक्त जल

भोपाल। प्रदेश में रंगपंचमी का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती से हुई। बाबा महाकाल को केसरयुक्त जल अर्पित किया गया। महाकाल का भांग, चंदन और सूखे मेवे से श्रृंगार किया गया। इंदौर में परंपरागत गेर निकल रही है, वहीं राजधानी भोपाल में भी जुलूस निकल रहे हैं। प्रदेश में रंगपंचमी की शुरुआत उज्जैन के महाकाल मंदिर से हुई। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में रंगपंचमी पर महाकाल को सिर्फ एक लोटा केसरयुक्त जल चढ़ाया गया। तड़के 4 बजे शुरू हुई भस्म आरती में टेसू के फूलों से बना एक लोटा हर्बल रंग अर्पित किया। धुलेंडी के दिन गर्भगृह में आग लगने की वजह से व्यवस्था में बदलाव हुआ है। भक्त, पंडे-पुजारियों को मंदिर में रंग लाने की अनुमति नहीं है। भक्तों को चेकिंग के बाद मंदिर में प्रवेश मिला। इंदौर में रंगपंचमी की सुबह सबसे पहले मॉरल क्लब की गेर ने राजबाड़ा की ओर मूव किया। इसके बाद रसिया गेर, फिर हिंद रक्षक और आखिरी में संगम कॉर्नर की गेर है। इंदौर में 10 ड्रोन और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से गेर के रूट की निगरानी की जा रही है। राजधानी भोपाल में हुरियारों के 3 बड़े जुलूस निकल रहे हैं। हुरियारे ढोल-नगाड़ों के साथ निकले। इधर, मुरैना में रंग पंचमी का पर्व भी चुनावी रंग में रंगा दिखा। जिला प्रशासन ने जुलूस निकालकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जुलूस में शामिल सभी लोगों को वोट डालने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में रंगपंचमी बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इंदौर, उज्जैन समेत भोपाल संभाग में रंगपंचमी का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मोहल्लों में युवा समूह सक्रिय हैं जो घर-घर जाकर रंगपंचमी का रंग जमा रहे हैं।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

डब्ल्यूएसपीएस वर्ल्ड कप II: भारतीय पैरा-निशानेबाजों ने दो स्वर्ण सहित जीते पांच पदक डब्ल्यूएसपीएस वर्ल्ड कप II: भारतीय पैरा-निशानेबाजों ने दो स्वर्ण सहित जीते पांच पदक
नई दिल्ली। भारतीय पैरा-निशानेबाजों ने रविवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया के चांगवोन में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स...
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे श्रृंखला के लिए टी20 टीम की घोषणा की, शान्तो करेंगे कप्तानी
आईएसएल 2023-24: मुंबई सिटी एफसी के प्रहार से घायल एफसी गोवा पलटवार को तैयार
आईएसएल 2023-24: मोहन बागान सुपर जायंट फाइनल में, ओडिशा एफसी को दी शिकस्त
चीन अब बांग्लादेश में भारतीय कार- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाजार पर कब्जा करने की जुगत में
कल्पना सोरेन करेंगी नामांकन, सास-ससुर का लिया आशीर्वाद
आनंद ने कहा बीजेपी नेता आएं, तो उनके लिए जूते-चप्पल और लाठी तैयार रखो: FIR दर्ज