फार्म 12-डी के माध्यम से वृद्धजन एवं दिव्यांगजन घर से कर सकेंगे वोट,

फार्म 12-डी के माध्यम से वृद्धजन एवं दिव्यांगजन घर से कर सकेंगे वोट,

संत कबीर नगर ,12 अप्रैल 2024(सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया है कि घर से मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को फार्म 12-डी भरना होगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग/वृद्व मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ऐसे मतदाता जो दिव्यांग है एवं 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक है एवं मतदान केन्द्र पर जाने में अक्षम है उनको 12-डी फार्म बीएलओ के माध्यम से भरना होता है। जिससे वे घर बैठेे ही मतदान कर सके। 
    उन्होंने बताया कि इसके लिए दिव्यांगता का 40 प्रतिशत या उससे अधिक का प्रमाण पत्र होना चाहिए, यह फार्म बीएलओ द्वारा सभी पंजीकृत दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको को उपलब्ध कराया जा रहा है इसे ससमय भर कर बीएलओ को जमा करा दे, इसके अतिरिक्त फार्म 12-डी ईसीआई की बेवसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसे भर कर आयोग को डाक से भेजा जा सकता है उन्होंने बताया कि 12-डी फार्म उपयोग आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारियो एवं कर्मचारियों को भी बैलेट से मतदान का विकल्प प्रदान करता है। 

Tags:

About The Author

Latest News