मतदान दलो का प्रशिक्षण शनिवार से प्रारंभ

 मतदान दलो का प्रशिक्षण शनिवार से प्रारंभ

मुरैना। लोकसभा निर्वाचन के लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो पालियों में 19 अप्रैल तक दिया जायेगा। यह बात जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने कही। पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रतिदिन दो पालियों में पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 और पी-3 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सुबह 920 और द्वितीय पाली में 920 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 15 कक्ष प्रशिक्षण के लिये बनाये गये है। जिसमें 60 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शासकीय हाईस्कूल चचिहा के प्राचार्य वीरेन्द्र जैन ने बताया कि कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद अंतिम प्रशिक्षण विधानसभा आवंटित होने के बाद दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 12 से 19 अप्रैल तक यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 14 और 17 अप्रैल का अवकाश होने के कारण प्रशिक्षण नहीं दिया जायेगा। मास्टर ट्रेनर्स वीरेन्द्र जैन ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि चुनाव कार्य में हर गतिविधियों पर पेनी नजर होनी चाहिये, जिसमें ईव्हीएम को जोडऩा, व्हीव्हीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट को जोडऩा और डिस्कनेक्ट करना हर कर्मचारी को आना चाहिये। चुनाव के दौरान छोटी-छोटी गलतियां एक बड़ा रूप ले लेती है। इसलिये प्रशिक्षण जो प्राप्त करें, उसे गंभीरता से लें। कहीं अगर समझ में नहीं आता है, तो बार-बार पूछे। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में कहीं कोई गुजाइंश न छोड़े, जिससे चुनाव कार्य बाधित हो सके। प्रशिक्षण का कार्य सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक और परियोजना अधिकारी तिलक सिंह के द्वारा कराया जा रहा है।


Tags:

About The Author

Latest News

थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश
DDPS स्कूल पर पिछले 7 दिनों से लगातार अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अभिभावकों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार...
बढ़ते अपराधों पर अविलंब काबू पाए पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन, अन्यथा होगा जनांदोलन : डॉली शर्मा
एसपी सिंह पटेल ने रामपुर ख़ास में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
नहीं चलेगी भावनाएं भड़काकर वोट लेने की चाल-- प्रथमेश
मिश्रिख में BSP बिगाड़ सकती है  SP का खेल , वोटर सपा कैंडिडेट को मान रहे डमी प्रत्याशी 
द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद
सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा