आयुष्मान कार्ड की कहानी धरातल पर जीरो, डाॅ बीपी त्यागी ने झूठे दावों पर कहा जल्द करेंगे खुलासा

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

आयुष्मान कार्ड की कहानी धरातल पर जीरो, डाॅ बीपी त्यागी ने झूठे दावों पर कहा जल्द करेंगे खुलासा

पड़ताल, राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव और हर्ष ईएनटी अस्पताल के चेयरमैन डाॅ बीपी त्यागी ने कहा आयुष्मान के लाभार्थियों को 5 गुना बढ़ाकर बता रही भाजपा, इनके दावों को बताया खोखला, जल्द ही नए आंकड़ों के साथ खोलेंगे पोल, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के लाभार्थियों की संख्या के दावे को लेकर वरिष्ठ ईएनटी सर्जन और राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ बीपी त्यागी ने भाजपा पर गंभीर सवाल उठाए हैं उन्होंने साफगोई के साथ कहा कि इस योजना के लिए किए जा रहे दावे और वास्तविकता में जमीन और आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा है कि आखिर इस मामले में बीजेपी क्यों लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी का 2024 इलेक्शन का मैनिफेस्टो बता रहा है कि आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ 34 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी ले रहे हैं लेकिन  इसमें तो बड़ा झोल है और सवाल उठता है कि ये 34 प्लस आखिर है क्या, क्या बीजेपी सरकार कंप्यूटराइज्ड सिस्टम होने के बावजूद यह नहीं बता पा रही है कि कितने आयुष्मान कार्ड लाभार्थी अभी तक लाभ ले चुके हैं। डॉ बी पी त्यागी ने यह जानकारी हेल्प लाइन नम्बरों से लेने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल सकी। उसके बाद जो वेबसाइट पर जानकारी मिली वह चौंका देने वाली थी। 34 करोड़ के बजाय वह 6,52,35,964 मिली, यानि मैनिफेस्टो से 5 गुना कम। इससे यह भी खुलासा हो जाता है कि बीजेपी ने मैनिफेस्टो में देर क्यों लगाई। डॉ त्यागी ने कहा कि वह हेल्थ को अच्छी तरह समझते हैं, उनका कहना है कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं है और न होने की उम्मीद है। क्योंकि मैनिफेस्टो में जिस चीज का लाभ 5 गुना दिखाया है। वह उनके ही आँकड़े उनको झूठा साबित कर रहे हैं बाकी सभी आँकड़ों पर नजर बनी हुई है उन्होंने दावा किया कि जल्द ही नये आंकड़ों के साथ वह आगे भी भाजपा के ऐसे और तमाम दावों की पड़ताल कर जग-जाहिर करने का काम करेंगे।

Tags:

About The Author

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद