देवी की हुई लट्टों से पूजा

रामनवी को नरी सेमरी देवी मंदिर पर निभाई गई लठामार पूजा की परंपरा।    

देवी की हुई लट्टों से पूजा

मथुरा। रामनवमी को नरी सेमरी देवी की पूजा की अनोखी परंपरा हैं। यहां देवी की यदुवंशी समाज मंदिर में लाठियां बरसा कर पूजा करता चला आ रहा है। बुधवार को भी देवी की लट्ठ पूजा की रस्म निभाई गई। पूजा में हजारों भक्त शामिल हुए थे। मंदिर पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए थे।हाईवे के किनारे अकबरपुर-छाता के मध्य नरी-सेमरी देवी मंदिर पर रामनवमी पर यदुवंशी समाज देवी मां की अनोखे ही ढंग से पूजा अर्चना कर मां को प्रसन्न करता चला आ रहा है। सेमरी गांव के आसपास के गांव नरी, रहेड़ा, अलवाई समेत अन्य गांवों के यदुवंशी समाज के हजारों लोग देवी की लट्ठ पूजा करने आए। लाठी, भाला, फरसा लहराते हुए ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते-गाते मंदिर परिसर में पहुंचे। मंदिर परिसर पर पहुंचते ही परंपरा की रस्म अदायगी को लाठी बरसाना शुरू कर दिया। दरवाजे, मंदिर की दीवाल और आंगन में जमकर लाठी बरसा कर देवी को प्रसन्न किया गया। देवी के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके बाद यदुवंशी देवी की पूजा करके विजयी मुद्रा में लौटे।



Tags: Mathura

About The Author

Latest News

पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*: पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*:
यूपीए सरकार में हुआ था आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास, तब सपा-बसपा थीं कांग्रेस की सहयोगी*
बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा
झूठ व जात- पात की राजनीति करने वालों के दिन गए : सांसद मेनका गांधी
मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लाभ और इसकी खेती का सही तरीका
भागलपुर: बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, दबी स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत
कोवीशील्ड वाली एस्ट्राजेनेका ने पहली बार माना, वैक्सीन से जम सकता है खून का थक्का
America: में बदमाशों ने पुलिस अधिकारियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत