अन्नदाता सम्मेलन में हेमा मालिनी ने गिर्नाइं उपलब्धियां

-बीजेपी किसान हितैषी पार्टी हैः हेमा मालिनी

अन्नदाता सम्मेलन में हेमा मालिनी ने गिर्नाइं उपलब्धियां

मथुरा। महावन क्षेत्र के गांव पचावर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा अन्नदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। अन्नदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची हेमा मालिनी ने अन्नदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हित में कार्य किया है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा सरकार की तुलना में किसी सरकार ने किसानों के लिए अच्छा कार्य नहीं किया। सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बीजेपी सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उपस्थित जनों से 26 अप्रैल को उनके पक्ष में भाजपा को वोट देने की अपील की।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मेरुकांत पांडे ने योगी और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा किसान हित और राष्ट्र हित में कार्य कर रही है और कहा कि किसान सम्मान निधि, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और गरीबों को मुफ्त राशन केवल भाजपा सरकार दे रही है। बीजेपी जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे, आरएलडी के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चरण सिंह जादौन, पूर्व विधायक नवाब सिंह, क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश, आरएलडी के जिला अध्यक्ष राजपाल भरंगर, विधान सभा प्रभारी ललित चतुर्वेदी,कुंज बिहारी चतुर्वेदी, गोविंद राम शर्मा, भूरी सिंह, आरएलडी नेता रामवीर सिंह, सुरेंद्र प्रधान, मनोज ठाकुर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक पचावर के प्रधान मुकेश भरंगर ने सभी अतिथियों का माला और पटुका पहनाकर सम्मान किया।  

Tags: Mathura

About The Author

Latest News

जिला निर्वाचन कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला निर्वाचन कार्यालय बहराइच का निरीक्षण कर कार्यालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत...
बाढ पूर्व तैयारी के सम्बंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
मतदाता जागरूकता गीत मेरा गोण्डा, मेरी शान.... किया गया लॉच
मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जिले का दौरा, चुनाव तैयारियों की परखी व्यवस्थाएं
प्रवक्ता सुरेश बहादुर सिंह शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के स्तंभ थे। इनका 36वर्ष का सेवाकाल अध्यापकों के लिए अनुकरणीय है–डॉ विनोद कुमार सिंह
सपा ने विश्वकर्मा वशर्मा समाज की पहचान बढ़ाई है। रामाआसरे विश्वकर्मा
यह राष्ट्र वसनातन की रक्षा का चुनाव है । रामबाबू पाठक