नवरात्रि : अंतिम दिन श्रद्धालुओ ने की माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना 

बाराबंकी। नवरात्र के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने आदि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के अंतिम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच व्रत धारण करके पूजा अर्चना किया। पौराणिक मातानुसार नवरात्र के नवे दिन सभी सिद्धियों को प्राप्त करने वाली मां सिद्धिदात्री का व्रत व पूजा अर्चना किए जाने का विधान पुराणों में मिलता है जो साक्षात् लक्ष्मी जी का ही रूप मानी जाती है जो उनके इस स्वरूप की आराधना करता है उसे लौकिक और पारलौकिक दोनों लोको में सुख मिलता है और उसका मन शांत रहता है दुर्गा को दुर्गति नासिनी भी कहा जाता है वस्तुतः सृष्टि का सृजन पालन और संहार करने वाली आद्या शक्ति एक ही है।
 
दुर्गा सप्तशती के अनुसार आदि शक्ति भक्त जनों के मध्य में दुर्गा के नाम से जानी जाती है रुद्रयामल तंत्र में आदि शक्ति दुर्गा नाम का निर्वयन करते हुए बतलाया गया कि जो दुर्ग के समान अपने भक्तों की रक्षा करती है अथवा उन्हें दुर्गति से बचाती है वह आदि शक्ति दुर्गा है इस संसार में लोग भय भ्रांत अथवा अभाव ग्रस्त होकर सांसारिक दुखों को भोंगते हैं दुखों के दलदल में फंसे दीन हीन और निरीह प्राणियों को बाहर निकाल कर मां दुर्गा उनका कल्याण करती हैं अपने भक्तों के दुखों और आशुरी शक्तियों के विनाश के लिए आदि शक्ति शैलपुत्री , ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा स्कंदमाता , कांत्यायनी कालरात्रि महागौरी एवं सिद्धदात्री इन नौ रूपों में प्रकट होती हैं भक्ति भाव में से इनकी उपासना करने से पुत्र विद्या धन मोक्ष प्राप्त होता है
 
जो साधक जिस भावना से इनकी उपासना करता है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ऐसा पुराणों में उल्लेख मिलता है।नवरात्र के अंतिम दिन जनपद के रामनगर मसौली फतेहपुर सैदनपुर सफदरगंज टिकैत नगर दरियाबाद पूरेडलई क्षेत्र सहादतगंज अमरा देवी अमरा कटेहरा धामसी देवी मंदिर शीतला देवी मंदिर ज्वालामुखी देवी मंदिर समेत विभिन्न गांवो के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंच करके आदि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के अंतिम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की बिधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण केबीच पूजा अर्चना करके अपनी सुख समृद्धि की कामना किया वहीं सौभाग्यवती स्त्रियों ने मां दुर्गा को अपने सुहाग सूचक बिन्दी चूड़ी सिंदूर कण्ठहार व धानी चुनरिया भेटकर के अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना किया ।
 
Tags: Barabanki

About The Author

Latest News

चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे सीएम योगी, फिर झलका बाल प्रेम चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे सीएम योगी, फिर झलका बाल प्रेम
×गोरखपुर, । लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करने के मामले में मुख्यमंत्री...
पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*:
बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा
झूठ व जात- पात की राजनीति करने वालों के दिन गए : सांसद मेनका गांधी
मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लाभ और इसकी खेती का सही तरीका
भागलपुर: बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, दबी स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत
कोवीशील्ड वाली एस्ट्राजेनेका ने पहली बार माना, वैक्सीन से जम सकता है खून का थक्का