यूपी एनसीसी का हुआ वार्षिक सम्मेलन

अधिकारियो ने प्रशिक्षण सामाजिक सेवा के विषयों पर की चर्चा

यूपी एनसीसी का हुआ वार्षिक सम्मेलन

लखनऊ। यूपी एनसीसी युनिट वार्षिक सम्मेलन समारोह किया गया। बुधवार को 3 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट में वार्षिक एएनओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन भारतीय नौसेना नवेंदु सक्सेना द्वारा की गई, जिन्होंने नेवल एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारियों को संबोधित किया और नौसैनिक शिविरों, वॉटरमैनशिप प्रशिक्षण सहित अन्य साहसिक गतिविधियों, सामाजिक सेवा, एवं आगामी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर विषयों पर चर्चा की।
 
इस सम्मेलन में लखनऊ नेवल एनसीसी से संबद्ध प्रमुख शिक्षण संस्थानों के सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारीगण उपस्थित हुए। जिसमें लेफ्टिनेंट कमांडर डीके सिंह सब लेफ्टिनेंट प्रणव मिश्र, सेकेण्ड ऑफिसर्स वीरेन्द्र सिंह तथा जोसेफ मसीह और थर्ड ऑफिसर्स सुदीप बनर्जी, देवेंद्र सिंह, संजय मिश्रा एवं विमलेश गुप्ता शामिल थे।
 
ज्ञात हो कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण वर्ष में होने वाली आगामी गतिविधियों के लिए योजना बनाना और नई प्रशिक्षण तकनीकि का निर्धारण करना, जिनका उद्देश्य कैडेट्स के कौशल को विकसित करना तथा उनकी शारीरिक फिटनेस आदि को समाहित करना है। इस अवसर पर कमान अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कैडेटों के भविष्य को आकार देने में उनके द्वारा निभायी जा रही महत्वपूर्ण भूमिका एवं समर्पण भावना की सराहना की।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*: पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*:
यूपीए सरकार में हुआ था आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास, तब सपा-बसपा थीं कांग्रेस की सहयोगी*
बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा
झूठ व जात- पात की राजनीति करने वालों के दिन गए : सांसद मेनका गांधी
मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लाभ और इसकी खेती का सही तरीका
भागलपुर: बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, दबी स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत
कोवीशील्ड वाली एस्ट्राजेनेका ने पहली बार माना, वैक्सीन से जम सकता है खून का थक्का
America: में बदमाशों ने पुलिस अधिकारियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत