कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने किया सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र का  उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने किया सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र का  उद्घाटन

संत कबीर नगर, 17 अप्रैल 2024 बड़गों स्थित  सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के द्वारा फीता काटकर किया गया। 
 सूर्योदय फाउंडेशन के जिम्मेदार कार्यकर्ता और पदाधिकारी द्वारा मंत्री संजय निषाद का फूल माला से जोरदार स्वागत किया। 
उद्घाटन के दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करते हुए  सूर्योदय फाउंडेशन के जिम्मेदारों की प्रशंसा की, उन्होंने कहा निश्चित रूप से यह नशा मुक्ति केंद्र लोगों को नाश होने से बचाएगा। उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि नशा लोगों को नाश कर देता है इसलिए किसी भी नशीले चीज का सेवन न करें नशा करने वाला व्यक्ति परेशान होता ही है साथ ही साथ उसका पूरा परिवार परेशानियों का सामना करता है। उन्होंने कहा हमारी शुभकामना है कि सूर्योदय फाउंडेशन अपने कार्य को और उन्नति पर ले जाए जिससे लोग इसके बारे में जाने और इस केंद्र पर आकर अपना समुचित इलाज कराए और नशे से मुक्त हो। 
बता दे की जनपद का यह पहला नशा मुक्ति केंद्र जनपद मुख्यालय के बगल बड़गों में स्थित है। लोगों को नशे से छुटकारा पाने के लिए दूर दराज जाना पड़ता था लेकिन अब आम लोगों के लिए सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र समर्पित हो गया है। 
 सूर्योदय फाउंडेशन के द्वारा सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र का संचालन प्रारंभ हुआ है। 
सर्वोदय फाउंडेशन के परिवार पी.के.सिंह, रामकिशन आर्य, अरुण सिंह, अभिषेक, सत्येंद्र, तौफीक, ममता, चांदनी, और उपस्थित लोगों के द्वारा फूल माला से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का स्वागत किया गया। सपना सिंह ने पुष्पगुछ देकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का स्वागत किया। 
 सूर्योदय फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर  सपना सिंह ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार हमेशा भय में जीता है क्योंकि अधिकतर लोग नशे से अपनी जान गवा देते हैं और उसका खामियाजा उनके परिवार के लोगों को झेलना पड़ता है लोग अपने जीवन को बेहतर बना सके और उनके परिवार खुशहाली में जी सके इस उद्देश्य को लेकर सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा यह लक्ष्य होगा कि यहां आने वाला हर व्यक्ति खुशहाल हो नशे से मुक्ति पाए और अपने परिवार के साथ ही साथ अपनी बेहतर जिंदगी जीये इसी उद्देश्य से हम सब कार्य कर रहे हैं। 
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता तारा सिंह, राकेश सिंह, विनोद यादव, हरि ओम  सिंह उपस्थित रहे। 
Tags:

About The Author

Latest News

मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जिले का दौरा, चुनाव तैयारियों की परखी व्यवस्थाएं मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जिले का दौरा, चुनाव तैयारियों की परखी व्यवस्थाएं
जालौन। जालौन में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को मंडल आयुक्त व डीआईजी ने जिले का...
प्रवक्ता सुरेश बहादुर सिंह शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के स्तंभ थे। इनका 36वर्ष का सेवाकाल अध्यापकों के लिए अनुकरणीय है–डॉ विनोद कुमार सिंह
सपा ने विश्वकर्मा वशर्मा समाज की पहचान बढ़ाई है। रामाआसरे विश्वकर्मा
यह राष्ट्र वसनातन की रक्षा का चुनाव है । रामबाबू पाठक 
दुकानदार अनिल अरोड़ा को बंधक बनाकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा, गन की नोक पर चैक पे कराए साइन
दुष्यंत गौतम की कार में टक्कर मारने वाला वाहन गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर का
ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी