दक्षिण भारतीयों के लिए काशी में बनने वाले धर्मशाला के भूमिपूजन में शामिल हुईं सीतारमण

दक्षिण भारतीयों के लिए काशी में बनने वाले धर्मशाला के भूमिपूजन में शामिल हुईं सीतारमण

वाराणसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को वाराणसी जिले के सिगरा क्षेत्र में स्थित श्री काशी नटूकोट्टई नगर क्षत्रम धर्मशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। शहनाई के मंगल धुन के साथ मंत्रोच्चार के बीच धर्मशाला का भूमिपूजन किया गया। दक्षिण भारतीयों के लिए बनने वाले इस धर्माशाला के निर्माण पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां ठहरने वाले दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं को कोई किराया नहीं देना होगा। श्रद्धालु अपनी इच्छा से दान दे सकेंगे।इस धर्मशाला में 135 कमरे होंगे। दस मंजिले धर्मशाला में छात्रावास, आवास और बैंक्वेट हॉल भी बनेगा। नाटकोट्टम क्षत्रम की ओर से दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए बनने वाले धर्मशाला का निर्माण डेढ़ साल में पूरा होगा। लगभग 65 हजार वर्गफुट की इस जमीन को बाबा विश्वनाथ के लिए फूल और विल्व पत्र अर्पित करने के लिए खरीदा गया था। पिछले 50 साल से जमीन पर अवैध कब्जे को शासन व प्रशासन की मदद से हटवाया गया। धर्मशाला के निर्माण से काशी आने वाले दक्षिण भारतीय पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी।उल्लेखनीय है कि गौदालिया अगस्तकुंडा स्थित श्रीकाशी नाटिकोटि क्षेत्रम सोसाइटी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तीनों पहर की आरती की जिम्मेदारी पिछले 200 वर्षों से संभाल रही है।

Tags: Varanasi

About The Author

Latest News