ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में श्री राम नवमी का पर्व मनाया गया

ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में श्री राम नवमी का पर्व मनाया गया

 

बदायूं। शनिवार को ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में श्री राम नवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चो ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन जीत लिया। श्रीराम स्तुति से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा भगवान राम का जीवन जन्म से लेकर अंत तक मर्यादाओ से परिपूर्ण रहा। उन्होंने कभी किसी मर्यादा का उल्लंघन नही किया। उनके द्वारा जो समाज में आदर्श प्रसुस्त किये गये वे आज भी अनुकरणीय है। बच्चो को चाहिए कि वे श्रीराम के चरित्र का अनुकरण करके संस्कारों की रक्षा करने के लिए आगे बढ़े। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने कविता, गीत, नाटक और मानस की चौपाईया प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जहां छात्रा आन्या पाण्डेय ने माता विन्द्यवासिनी स्तोत्र की शानदार प्रस्तुति दी वही राधिका मिश्रा, पूर्वी वर्मा, एंजिल गुप्ता और पावनी वर्मा आदि छात्राओं ने भगवान श्री राम की संस्कृत में आराधना पेश कर के वातावरण को राममय बना दिया। प्रार्थना सभा में हुए कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन अर्चन किया गया।

इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा स्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सभी को श्री राम नवमी और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। आयोजन में विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव, सपना रॉय तथा प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा एवं हिंदी प्रवक्ता केडी पाठक का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाए मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एएसपी ने किया थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण,दिए निर्देश  एएसपी ने किया थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण,दिए निर्देश
बस्ती - अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह द्वारा थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान...
हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार
लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन