अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
बस्ती - जन प्रबोधन शिक्षण संस्थान लक्ष्मणपुर द्वारा दिवसीय अवधी भोजपुरी लोकगीत व लोक नृत्य विरासत कार्यक्रम का आयोजन प्रीती महिला एवं बाल विकास सेवा संस्थान ,उत्तर प्रदेश व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के आर्थिक सहयोग एवं दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर तथा वंदना के पश्चात इसका शुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम के अध्यक्ष गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल का अंग वस्त्र ,स्मृति चिन्ह के द्वारा स्वागत किया गया।
महेश शुक्ल ने अपनी मातृभाषा, संस्कृति, लोक नृत्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने भारतीय संस्कृति को अपनाने और अपने यहां के सभ्यता को खुद के अंदर प्रकाशित करने का सुझाव देते हुए बच्चों को संदेश दिया। अरविन्द प्रभाकर त्रिपाठी ने कार्यक्रम के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने भोजपुरी लोकगीत व लोकनृत्य पर अनेकों कार्यक्रम किए । बच्चों ने ‘हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब यहां पर भाई भाई’ नाटक के द्वारा एकता का उदाहरण देते हुए हम सबको प्रेम भाव के साथ मिल कर एक होकर रहने के लिये प्रेरित किया जिससे हमारे समाज में सद्भावना का भाव बढ़े।
About The Author

टिप्पणियां