दो लूट की घटना का सफल उद्भेदन का दावा,लुट की रकम, हथियार और दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार
अररिया। अररिया आरएस थाना क्षेत्र के अंतर्गत 05 अप्रैल को गिदरिया रेलवे फ्लाईओवर पर रात में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल सवार राहगीर भरगामा के बड़हुआ गांव निवासी नीरज कुमार काे भय दिखाकर हुए लूट मामले एवं नगर थाना क्षेत्र में सिविल कोर्ट के कर्मचारी से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है। भरगामा निवासी ने मामले को लेकर आरएस थाना में मामला दर्ज किया था तथा 14 अप्रैल की रात्रि 2 बजे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीर बस्ती के पास ई रिक्शा सवार दरभंगा के बहादुरपुर निवासी राहगीर सलिल कुमार झा पिता जितेंद्र मोहन झा से हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।अररिया न्यायालय के कर्मी सलिल कुमार झा से मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों द्वारा ई रिक्शा को रोककर हथियार के बल पर राहगीर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के संबंध में अररिया थाना में कांड संख्या-59/25, दिनांक 15/04/25, धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया था। दोनों कांडो के उद्भेदन एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में दोनों थानाध्यक्ष एवं डीआईयू के साथ विशेष टीम का गठन किया गया था।
टीम द्वारा सूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल कुछ अपराधकर्मियों की पहचान की गई थी, जिनमें से दो आरोपित आजाद नगर के 36 वर्षीय मो. शमी अख्तर उर्फ सोना पिता मो.शकील एवं सिसौना निवासी 32 वर्षीय मो. अशरफ पिता मो. ताहिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी गई रकम में से 3 हजार 505 रुपये, 2 मोबाइल, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त एक चाकू, एक बुलेट मोटर साइकिल, एक पल्सर मोटर साइकिल एवं अपराधियों द्वारा घटना के समय पहना हुआ एक जोड़ी शर्ट पैंट, जिसकी पहचान सीसीटीवी कैमरे से हुई है, को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मो अशरफ द्वारा आर एस थाना कांड संख्या-60/25 में अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार किया गया है।जानकारी शनिवार को एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने दी। घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।
टिप्पणियां