दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन

न्याय न मिला तो होगा आन्दोलन- अजय कुमार

 दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन

बस्ती - शनिवार को आजाद समाज पार्टी ‘ कांशीराम’ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व मण्डल महासचिव आशुतोष भारती ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में अनुसूचित जाति की भूमि गाटा संख्या 706 में भू-माफिया और दबंगों द्वारा किये जा रहे कब्जे को रोकवाया जाय।
डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में अनुसूचित जाति की भूमि गाटा संख्या 706 में दलित सुरेन्द्र आदि सह खातेदार मकान और सहन बनाकर निवास कर रहे हैं। इस भूमि पर लालगंज थाना क्षेत्र के कड़सरी निवासी भू माफिया दबंग महेश्वर सिंह पुत्र राम आसरे सिहं, अरमान अली ग्राम गायघाट  थाना- कलवारी और 4 से 6 अन्य लोग उनकी भूमि पर जबरिया कब्जा कर लेने की  धमकी दे रहे हैं। उक्त लोग थानाध्यक्ष कलवारी और चौकी इन्चार्ज गायघाट के द्वारा जबरिया सुलह कराना चाहते थे, न मानने पर मुकदमा लिखकर दलित सुरेन्द्र को जेल भेज दिया गया। जमानत पर छूट कर आने के बाद उसे दबंगों से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
ज्ञापन देने के बाद  आजाद समाज पार्टी ‘ कांशीराम’ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार, युवा मोर्चा जिला प्रभारी रामकेश भारती ने कहा कि गाटा संख्या 706 में अवैध तरीके से कब्जे की कोशिश रोका जाय वरना पार्टी संघर्ष करने को बाध्य होगी। इसी कड़ी में डीएम को सौपे एक अन्य ज्ञापन में पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने कलवारी थाना क्षेत्र के भैसहटी गांव के गाटा संख्या 282, 290 चक मार्ग पर अवैध कब्जा हटवाकर सड़क निर्माण कराये जाने की मांग किया गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुनील, अनिल कुमार कन्नौजिया, सत्य प्रकाश राव, शशिकला, झिनका देवी, बलजीत कन्नौजिया, राम जनम चौधरी, अखिलेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सावर गौतम, सुधाकर प्रताप, पंकज, मिट्टू, अंजू देवी, सुभावती बौद्ध, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, परमधारी, प्रिन्स भाष्कर, राजन आर्य, बी.के. आर्य के साथ ही पीड़ित परिवारों के लोग और पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News