युवाओं को शाखा से जोड़ने के लिए विशेष ​प्रयोग शुरू करेगा संघ

अलीगढ़ में विद्यार्थी शाखा के स्वयंसेवकों के साथ चर्चा करेंगे सरसंघचालक डाॅ. भागवत

युवाओं को शाखा से जोड़ने के लिए विशेष ​प्रयोग शुरू करेगा संघ

अलीगढ़/लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य का आधार नित्य प्रति लगने वाली शाखा है। इसलिए युवाओं को संगठन से जोड़ने और शाखा पर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विशेष प्रयोग शुरू करेगा। शताब्दी वर्ष के निमित्त प्रान्त ईकाइयों को ​युवाओं के विशेष कार्यक्रम करने के लिए भी कहा गया है। इस दृष्टि से सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी विभिन्न जिलों में प्रवास कर रहे हैं। कानपुर के बाद अब ब्रज प्रान्त में सरसंघचालक भागवत का प्रवास इस दृष्टि से देखा जा रहा है। होसबाले लखनऊ में प्रवास करेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहनराव भागवत संगठन की दृष्टि से अलीगढ़ के प्रवास पर हैं। वह गुरुवार को अलीगढ़ के संघ कार्यालय केशव सेवा धाम पहुंचे। सरसंघचालक यहां पर 21 अप्रैल तक रहेंगे और संघ पदाधिकारियों के साथ अलग—अलग श्रेणी सह बैठकें करेंगे। बैठक में युवाओं के बीच कार्यविस्तार को लेकर चर्चा होगी। सरसंघचालक डाॅ. भागवत 19 अप्रैल को नगर की दो शाखाओं पर जाएंगे। ब्रज प्रान्त के प्रचार विभाग ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार सरसंघचालक हीरालाल इण्टर कालेज में लगने वाली सनातन शाखा और पंचनगरी में लगनी वाली आजाद शाखा के विद्यार्थी स्वयंसेवकों के साथ चर्चा वार्ता करेंगे।

लखनऊ में शाखा टोली के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे दत्तात्रेय होसबालेराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले दो दिवसीय प्रवास के तहत लखनऊ आ रहे हैं। सरकार्यवाह 20 अप्रैल को आशियाना स्थित स्मृति उपवन में शाखा टोली के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। सरकार्यवाह के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ विभाग में शाखास्तर पर तैयारियां चल रही हैं। समस्त कार्यक्रम गणवेश में होंगे। इसलिए गणवेश पूर्ण कराने के साथ शारीरिक कार्यक्रमों का अभ्यास भी शाखाओं पर चल रहा है। इसके अलावा 21 अप्रैल को दत्तात्रेय होसबाले गुरु गोखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। लखनऊ के विभाग कार्यवाह अमितेश ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ विभाग के शाखा टोली एकत्रीकरण में सरकार्यवाह रहेंगे। यह सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है। इसमें केवल शाखा टोली के कार्यकर्ता बुलाये गये हैं।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस पहुंचे नई दिल्ली, सबसे पहले अक्षरधाम मंदिर के किए दर्शन अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस पहुंचे नई दिल्ली, सबसे पहले अक्षरधाम मंदिर के किए दर्शन
नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच गए। उनकी सुरक्षा...
श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ी, 4 की मौत, 3 घायल
राज्य में दाे दिन बाद फिर चलेंगी गर्म हवाएं, आज दाे जिलाें में अलर्ट
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे
मुठभेड़ में इनामी आराेपित गिरफ्तार, गोली लगी
इंडियन बैंक कर्मचारियों ने मांगाें काे लेकर किया प्रदर्शन
कुशीनगर में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत