स्व. सूबेदार यादव की पुण्यतिथि पर पौधारोपण के साथ दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
गाजियाबाद। महान शिक्षक और समाजसेवी स्वर्गीय सूबेदार यादव की 15वीं पुण्यतिथि पर एक भावुक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं समाजसेवी सुरेंद्र यादव 'सिकंदर' ने स्व. यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी समाज को दिशा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व. यादव के सिद्धांतों को अपनाकर हम समाज में समरसता, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा दे सकते हैं।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सूर्य पार्क में स्व. यादव की स्मृति में पौधारोपण किया गया। इस पर्यावरणीय पहल में उनके सुपुत्र व सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता गौरव यादव ने भाग लेते हुए कहा, "हर व्यक्ति को अपने माता-पिता की स्मृति में पौधे अवश्य लगाने चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होती है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों से जुड़ाव भी गहराता है।"
इस अवसर पर गरिमा शुक्ला, ओम प्रकाश शर्मा, अरविंद कुमार, उमेश यादव, विशाल, अभिनव, संघमित्रा, ममता यादव और देवकी दास समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
टिप्पणियां