हिंदुओं को जगाने के लिए समय-समय पर महापुरुष आते: दत्तात्रेय होसबोले
By Tarunmitra
On
लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ विभाग की 'शाखा टोली का एकत्रीकरण' लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित स्मृति उपवन में मुख्य अतिथि उपस्थित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि 'स्वयंसेवक शाखा के माध्यम से भारत के परम वैभव के लिये प्रतिदिन साधना कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि संघ 100 वर्षों से हिन्दू समाज को जागृत करता आ रहा है. समय-समय पर महापुरुषों ने हिंदुओं को जगाने का प्रयास किया मगर समस्या यह है कि हिंदू जागने के बाद बहुत जल्द ही सो जाते हैं. उनको बार-बार जगाना पड़ता है.
संघ हिन्दुओं को सेवाभावी, शक्तिशाली एवं राष्ट्रीय हिन्दू बनाने का कार्य कर रहा है.हिन्दुओं को समरसता की धारा में लाने का कार्य संघ ने किया है. सरकार्यवाह ने कहा कि पवित्र भगवा ध्वज के सम्मुख हम सभी यहां एकत्र हुए हैं. यह अपनी कार्य पद्धति का हिस्सा है. संघ समय-समय पर अपने कार्यकर्ताओं को ठीक बनाये रखने एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है.
इसके आगे उन्होंने कहा कि हम सब संघ के स्वयंसेवक हैं. हमने देश के लिये संकल्प लिया है. इस राष्ट्र को वैभव के शिखर एवं विकास के पथ पर ले जाने के लिये हम सदैव कार्यरत रहेंगे. ऐसा हम इसलिये करते हैं क्योंकि हम भारतवर्ष में जन्मे हैं. हमें अपने कर्तव्यों ने का निर्वहन करना होगा. उन्होंने कहा कि इस देश के लिये जिन महापुरुषों ने बलिदान दिया है, उन सबका हमें नाम तक याद नहीं रहता. ऐसे अनेक वीर हैं जिन्होंने आवश्यकता पड़ने पर अपने जीवन को न्योछावर करते हुये भारतीयता और धर्म की रक्षा की है. देश की खातिर अपने जीवन को समर्पित करने वाले ऐसे लोगों की तरह ही हमें भी अपना जीवन निर्वहन करना होगा. ऐसे महापुरुषों का कर्ज हम सब पर हैं.
सरकार्यवाह ने कहा कि सामाजिक काम तो पहले भी बहुत से लोगों ने किया है. ऐसे महापुरुषों से हम प्रेरणा लेते हुये उन्हें नमन करते हैं. संघ की विशेषता है कि एक ही समय में एक ही पद्धति से एक ही लक्ष्य के साथ स्वयंसेवक शाखा का कार्य रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुम्भ भारत की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान है. भारत और हिन्दुओं की पहचान है हाल में हुआ कुम्भ मेला. संघ बीते 100 वर्षों से हिन्दू समाज को जागृत करता आ रहा है. हिंदू समाज को कोई महापुरुष आता है जगाता है मगर समाज फिर सो जाता है. ऐसा ही कार्य डॉ हेडगेवार जी ने किया है. संघ ने सदैव हिन्दुओं को जगाने का कार्य किया है.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन, क्षेत्र प्रचारक अनिल , प्रांत संघचालक सरदार स्वर्ण सिंह, सह प्रांत संघचालक सुनीत खरे , प्रांत प्रचारक कौशल , सह प्रांत प्रचारक संजय , इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय , संयुक्त क्षेत्र के कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख ओमपाल सिंह , संयुक्त क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख वीरेंद्र सिंह, क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख राजेंद्र , क्षेत्र के धर्म जागरण प्रमुख अभय , क्षेत्र के व्यवस्था प्रमुख जयप्रकाश , क्षेत्र कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख अशोक उपाध्याय , सह प्रांत कार्यवाह डॉ अविनाश , प्रांत प्रचारक प्रमुख यशोदा नंदन , प्रांत के सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह , सामाजिक समरसता गतिविधि के सह प्रांत संयोजक राजकिशोर , प्रांत के सह सम्पर्क प्रमुख डॉ हरिनाम सिंह, विभाग कार्यवाह अमितेश, सह विभाग कार्यवाह बृजेश पांडेय , सह विभाग कार्यवाह पंकज , विभाग प्रचारक अनिल प्रमुख मौजूद रहे.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
21 Apr 2025 10:26:33
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड पुलिस के साथ सोमवार...
टिप्पणियां