आम्रपाली समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

आम्रपाली समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

लखनऊ। अम्बाला कैंट-सानेह वाल खंड के शम्भू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलायी जाएंगी। जबकि सरयु-यमुना व अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को मार्ग में नियंत्रण किया जायेगा।
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।

अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नम्बर-15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-गिल्ल-धूरी-जाखल-दिल्ली के रास्ते, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरहिंद-बस्सी पठानां-नंगल डैम-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, जयनगर से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु-यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-सानेह वाल के रास्ते, पूर्णिया कोर्ट से चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-सानेह वालके रास्ते, अमृतसर से चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल परिवर्तित मार्ग लुधियाना-गिल्ल-धूरी-जाखल-दिल्ली-मुरादाबाद के रास्ते, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल परिवर्तित मार्ग लुधियाना-गिल्ल-धूरी-जाखल-दिल्ली के रास्ते, अमृतसर से चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, अमृतसर से  चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जा रही है।


नियंत्रण-
अमृतसर से चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के लुधियाना-राजपुरा के मध्य 30 मिनट तथा अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस के अमृतसर से 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News